क्षेत्रीय
04-May-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। कोलार थाना इलाके की एक निर्माणाधीन इमारत में झुग्गी बनाकर रह रहे परिवार की 11 माह की दूधमुंही बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत हो जाने की घटना सामने आई है। बताया गया है कि मां ने रात के समय उसे फिडिंग कराई और इसके बाद सुला दिया था। रात करीब दो बजे जब मॉ ने देखा तो बच्ची के शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही थी। तब परिजन उसे तत्काल ही अस्पताल लेकर पहुंचे वहां डॉक्टर ने जांच के बाद मासूम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मूलतः दमोह का रहने वाला गोविंद रजक अपनी पत्नी और 11 महीने की बेटी मानसी रजक के साथ वेस्टर्न कॉलोनी की निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करते हुए निर्माणाधीन कॉलोनी में झुग्गी बना कर रह रहा था। गोविंद ने पुलिस को बताया कि रात में करीब 12 बजे के पत्नी ने बेटी मानसी को फिडिंग कराई और बाद में सुला दिया था। रात करीब 2 बजे के पत्नी ने नींद खुलने पर मानसी को देखा तो उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही थी। उसने मानसी को नींद से जगाने का प्रयास किया, लेकिन उसके शरीर में फिर भी कोई हरकत नहीं हुई। देर रात परिजन मानसी को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक डॉक्टरो का अनुमान हे कि बच्ची के शरीर पर लाल चिट्ठे हो गए थे। जिससे लगता है कि उसकी तबीयत पहले से खराब चल रही थी। या फिर मासूम की सांस नली में दूध फंसने से उसकी जान गई है। फिलहाल पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जुनेद / 4 मई