राज्य
04-May-2024


- जीतू पटवारी को लगी अभद्रता की आदत, उनके प्रचार पर रोक लगाए चुनाव आयोग: भाजपा  भोपाल(ईएमएस)। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने की शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की है। शिकायत में कहा गया है कि जीतू पटवारी को अभद्रता की आदत लग चुकी है, इसलिए उनके द्वारा प्रचार किए जाने पर रोक लगाई जाए। भारतीय जनता पार्टी निर्वाचन आयोग समन्वय विभाग के प्रदेश संयोजक एस.एस. उप्पल तथा न्यायिक एवं निर्वाचन विभाग के प्रभारी मनोज द्विवेदी द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि जीतू पटवारी ने भिंड में पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना रावण से की है, जो अत्यंत आपत्तिजनक है। शिकायत में कहा गया है कि प्रधानमंत्री का पद संवैधानिक है और इस पर पदस्थ व्यक्ति के प्रति इस तरह की भाषा और शब्दों का प्रयोग पद की गरिमा को आघात पहुंचाने वाला है। शिकायत में कहा गया है कि ऐसा लगता है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी अभद्र शब्दों एवं भाषा के प्रयोग के आदी हो चुके हैं। इससे पूर्व वे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं हाल ही में पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती देवी के प्रति भी अभद्र वक्तव्य दे चुके हैं। शिकायत में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव के दो चरण शेष हैं, अत: जीतू पटवारी को प्रचार कार्य से तत्काल पृथक करने के आदेश दिये जाएं, ताकि चुनाव निर्विघ्न और शांतिपूर्वक संपन्न हो सकें। हरि प्रसाद पाल / 04 मई, 2024