राज्य
04-May-2024
...


इस दौरान गुना में भाजपा प्रदेश व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं केन्द्रीय मंत्री व पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी सभा को संबोधित किया। कांग्रेस ने कई महापाप किए, पापियों को माफ करोगे तो ये पाप भी आपके माथे पर आ जाएंगे कांग्रेस का चरित्र ही महिला विरोधी है, कोई आयटम कहता है, कोई टंचमाल कहता है कांग्रेस केवल एक परिवार की बात करती है, भाजपा सबका साथ सबका विकास की बात करती है कांग्रेस भगवान श्रीराम से नफरत करती है, इसलिए आज तक दर्शन करने नहीं गए ईजराइल, अमेरिका के बाद भारत तीसरा देश बन गया, जो अपने दुश्मनों को घर में घुसकर मारता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सनातन धर्म की रक्षा के साथ ही भारत का मानसम्मान दुनिया में बढ़ाया - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कांग्रेसियों पर इतना रस चढ़ा दो कि किसी बहन के बारे में बोलने से पहले सोचें प्रधानमंत्री जी लाए गरीबों की आंखों में खुशियां - विष्णुदत्त शर्मा डबल इंजन की सरकार विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ रही है प्रधानमंत्रीजी ने भारत का झंडा चांद पर गाड़ दिया - ज्योतिरादित्य सिंधिया भिंड, ग्वालियर, गुना (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भिण्ड लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संध्या राय के समर्थन में अटेर, गोहद एवं दतिया के भांडेर में, ग्वालियर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में पोहरी एवं गुना लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में गुना में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 70 सालों में कई पाप किए हैं। इनके माथे पर कई कलंक है। इन्होंने भगवान श्रीराम का आमंत्रण ठुकराकर महापाप भी किया है। हमारे सनातन धर्म में कहते हैं कि पापियों को यदि माफ कर दो तो इनके पाप भी हमारे माथे पर आ जाते हैं, इसलिए कांग्रेस के पापों को माफ नहीं करना है। राहुकेतु की तरह कांग्रेस पार्टी में भी दो ग्रह हैं एक कमलनाथ और दूसरे दिग्विजय सिंह, जिन्होंने कांग्रेस पार्टी को पूरी तरह खा गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने सनातन धर्म की रक्षा करने के साथ ही देश का मानसम्मान पूरी दुनिया में बढ़ाया है। इस दौरान गुना लोकसभा क्षेत्र के गुना में आयोजित जनसभा को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेसियों पर इतना रस चढ़ा दो कि किसी बहन के बारे में बोलने से पहले सोचें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी जी गरीबों की आंखों में खुशियां लेकर आए है। केंद्रीय मंत्री व गुना लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास कार्य में कोई कमी नहीं छोड रही है। प्रधानमंत्री जी ने भारत का झंडा चांद पर गाड दिया है। कांग्रेस का चरित्र ही महिला विरोधी है मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस की प्रवृत्ति ही महिलाओं को अपमानित करने वाली है। हमेशा से कांग्रेस पार्टी महिलाओं का अपमान करती रही है। महिलाओं का सम्मान करने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है। बेटियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना, बहनों के लिए लाडली बहना योजना सहित मुख्यमंत्री कन्यादाननिकाह जैसी योजनाएं चलाकर बेटियों, बहनों, माताओं का मान बढ़ाया है। कांग्रेस पार्टी के नेता महिलाओं के लिए अपशब्दों का उपयोग करते हैं। अब तो इनके चेले प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी हमारी बहन इमरती देवी के लिए अपशब्दों का उपयोग किया है। पीसीसी चीफ का यह कृत्य माफ करने लायक नहीं है। इनकी पार्टी की नेता सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी को जीतू पटवारी से इस्तीफा लेना चाहिए। राहुकेतु की तरह कमलनाथदिग्विजय सिंह ने कांग्रेस को खाया मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि नवग्रहों में दो ग्रह ऐसे हैं, जिसको लग जाए उसको पूरी तरह खा जाते हैं। कांग्रेस पार्टी में भी दो ग्रह हैं राहुकेतु की तरह कमलनाथ और मिस्टर बंटाढार दिग्विजय सिंह, जिन्होंने पूरी कांग्रेस पार्टी को खा गए। अहंकारी हैं कांग्रेस पार्टी के नेता, लेकिन अहंकार तो उस महाप्रतापी रावण का भी चकनाचूर हो गया था, जिसने भगवान श्रीराम को ललकारा था। ऐसा ही अहंकार कांग्रेस का भी चकनाचूर हो जाएगा। पहले कांग्रेस के अहंकार को राजमाता सिंधियाजी ने चकनाचूर किया था। एक बार राजमाता सिंधियाजी के साथ कांग्रेस के लोगों ने गलती कर दी थी तो उन्होंने बता दिया था। फिर यही गलती कमलनाथ ने भी कर दी थी। जिस घमंड के पहाड़ पर बैठकर कमलनाथ ने अहंकार की बात की थी तो उसको भी धूल चटाने का काम ज्योतिरादित्य सिंधियाजी ने किया था। यह धर्म का युद्ध है, अलगअलग तरीके से चरित्र याद रखो मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह चुनाव नहीं, बल्कि धर्म, संस्कृति, सनातन को बचाने के लिए धर्म युद्ध है। इसके चरित्र को अलगअलग तरीके से याद रखना है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के कारण पूरा देश दुनिया में गौरवान्वित हो रहा है। देश का मानसम्मान बढ़ रहा है। देशवासियों ने पहला वोट दिया था तो देश से आतंकवाद का सफाया हुआ था। दूसरा वोट दिया तो अयोध्या में भगवान श्रीराम विराजमान हो गए। कोविड काल में करोड़ों लोगों की जान बची। कोविड काल में जब प्रधानमंत्रीजी जागरूकता के लिए तालियां बजवा रहे थे, थालियां बजवा रहे थे तो कांग्रेस वाले बोल रहे थे कि ये ताली, थाली बजवा रहे हैं। उन्हें ये नहीं पता था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बचा रहे हैं। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को तीसरा वोट देना है, जो सनातन धर्म की रक्षा, राष्ट्रवाद के लिए, मथुरा में श्रीकृष्ण के लिए और भारत को विश्वगुरू बनाने के लिए देना है। ये कांग्रेस और समाजवादियों का घमंडिया गठबंधन है मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादियों ने कई लोगों के साथ मिलकर घमंडिया गठबंधन बनाया है। यह घमंडिया लोग कहां खड़े हैं, इनको जमीन नहीं पता है। ये लोग सिर्फ वोट मांगने आ जाते हैं। यदि ये वोट मांगने आए तो इनसे पूछता कि अयोध्या में जाकर श्रीराम के दर्शन किए हो तो उनके साथ का फोटो दिखाओ, नहीं दिखा पाएंगे। इनके नेता राहुल गांधी मेरठ से भागे तो केरल में जाकर अटके और अब वहां से भागकर वापस रायबरेली आ गए। कांग्रेस केवल एक परिवार की बात करती है, लेकिन भाजपा सबका साथसबका विकास और सबके विश्वास की बात करती है। 2013 से पहले चरम पर था आतंकवाद, लेकिन अब स्थितियां बदल गईं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि देश में 2013 से पहले कांग्रेस की सरकार थी। उस समय आतंकवाद चरम पर था। कहीं भी आतंकवादी बम विस्फोट कर देते थे, लेकिन अब ऐसी स्थिति नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने दुश्मनों को ऐसा सबब सिखाया है कि अब वे कांपते हैं। एक बार गलती कर ली थी पाकिस्तान ने तो उसको घर में घुसकर सबक सिखाया है। ऐसा करने वाला हमारा देश इसराइल, अमेरिका के बाद तीसरा देश बन गया, जो अपने दुश्मनों को घर में घुसकर मारता है। अब भारत आतंकवाद से निपटने और अपनी सीमा की सुरक्षा करने में सक्षम है। प्रधानमंत्री मोदीजी ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर वहां पर शांति व्यवस्था कायम की। पहले पत्थरबाजी होती थी, लेकिन अब लोग रात को 12 बजे भी शांति के साथ घूमते हैं। यह देवभूमि है, अधर्मियों को बर्दाश्त नहीं करती है मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह देवभूमि है, अधर्मियों को बर्दाश्त नहीं करती। कांग्रेस के सारे पापों का हिसाब चुकता किया। भारतीय जनता पार्टी सनातन धर्म की जयजयकार करने वाली पार्टी है। यह भगवान को मानने वाली पार्टी है। हमारे देश की संस्कृति को मानने वाली पार्टी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हनुमानजी ने हमेशा से भगवान श्रीराम की रक्षा की। इस काल में भी हनुमान भक्त नरेंद्र मोदी देशवासियों की रक्षा कर रहे हैं। जिनके पास खुद का कोई घर नहीं है, लेकिन 142 करोड़ लोगों को अपना घर समझ करके जीवन जी रहे हैं। वे लोगों की सेवा कर रहे हैं। ये परिवार नरेंद्र मोदीजी का परिवार है। मध्यप्रदेश में भी भाजपा सरकार विकास के कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हमने कहा था कि हर महीने पैसे आएंगे तो कांग्रेस वाले दिन गिनते रहते हैं, क्योंकि उनका दिल तो था नहीं कि वे बहनों को हर माह पैसे दें। अगर उनका बस चले तो रक्षाबंधन के दिन भी वे बहनों को बिना कुछ दिए केवल हाथ जोड़कर काम चला ले। लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार रही ये बहनें तब उनको नहीं दिखी। ये बहन बेटी का सम्मान करने की भाजपा की सरकार की भावना है। श्रीराम कहां पैदा हुए थे, सबको पता है, लेकिन कांग्रेस को नहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हम सबके आराध्य भगवान श्रीराम कहां पैदा हुए थे यह सबको पता है, लेकिन कांग्रेस वालों को श्रीराम कहां पैदा हुए थे यह नहीं मालूम है। वे श्रीराम के पैदा होने के प्रमाण मांग रहे हैं। कोर्ट में इसके लिए याचिका लगाते हैं। जो श्रीराम को नहीं जानते वह हमारे बीच में वोट मांगने आएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि रावण के पास बहुत घमंड था। उसने सोने की लंका बना ली थी। बहुत धनवान था, लेकिन भगवान श्रीराम को मालूम था कि इसका अंत करना है तो रावण की नाभि में तीर मारा था। वैसे ही कांग्रेस को भी आने वाली 7 तारीख को अपने वोट से मारना है। केवल ईव्हीएम में कमल के फूल का बटन दबाना है तीर जाकर सीधा निशाने पर लगेगा। कांग्रेसियों पर इतना रस चढ़ा दो कि किसी बहन के बारे में बोलने से पहले सोचेंविष्णुदत्त शर्मा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने गुना में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे मन में एक बात को लेकर बहुत पीड़ा है। चाहे जीतू पटवारी हों, मिं. बंटाढार दिग्विजय सिंह हों या करप्शननाथ हों, ये सभी नेता महिलाओं के प्रति, माताबहनों के प्रति अभद्र भाषा का उपयोग करते रहे हैं। हाल ही में जीतू पटवारी ने अनुसूचित जाति की हमारी बहन इमरती देवी के लिए जिन शब्दों का उपयोग किया है, वो मुझे आपको बताने में भी संकोच होता है। मैं आज आपसे यह अपील करने आया हूं कि बहनों के प्रति ऐसी भाषा बोलने वाले कांग्रेसियों को जवाब देने का सही समय आ गया है। नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए इस चुनाव में सिंधिया जी को ऐतिहासिक बहुमत जिताकर इन पर इतना रस चढ़ा दीजिए कि जीतू पटवारी तो क्या, राहुल गांधी भी किसी बहन के बारे में बोलने की हिम्मत न करें। प्रधानमंत्री जी लाए गरीबों की आंखों में खुशियां शर्मा ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने अभी आपके सामने इस क्षेत्र के विकास की गाथा रखी है। नरेंद्र मोदी जी जब से प्रधानमंत्री बने हैं, गरीबों के जीवन में बदलाव आया है। हर गरीब की आंखों में खुशियां आई हैं। मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने से पहले देश में पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादी हमले करते थे। जम्मूकश्मीर भी आतंकवाद के साये में था। लेकिन मोदी जी के 2014 में शपथ लेने के बाद से क्या देश में कहीं कोई विस्फोट हुआ?  अब तो हालत यह है पाकिस्तान की सीमा पर अगर कोई हमारे सैनिक पर हाथ डालने का प्रयास करता है, तो हमारी सेना इतनी सक्षम है कि वह पाकिस्तान में घुसकर जवाब दे सकती है। आज देश में पटाखा भी फूटता है, तो पाकिस्तान का प्रधानमंत्री स्पष्टीकरण देता है कि इसमें हमारा हाथ नहीं है। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया है। आज अगर दिल्ली से 1 रुपया भेजा जाता है, तो हितग्राही के खाते में पूरा एक रुपया ही पहुंचता है। 2014 तक देश में 74 एयरपोर्ट थे, लेकिन सिंधिया जी के नागरिक विमानन मंत्री बनने के बाद इतनी तेजी से काम हुआ कि आज यह संख्या डेढ़ सौ पर पहुंच चुकी है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में द्रुत गति से विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री जी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है और 2024 का ये चुनाव इसी के लिए है। नरेंद्र मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए, उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाइये। डबल इंजन की सरकार विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ रही हैः ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री व गुना लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अब केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। यह डबल इंजन की सरकार विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। चाहे किसान हो, गरीब हो, महिलाएं हो, युवा हो, हर वर्ग और हर तबके के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं। चारों तरफ विकास कार्य कराए जा रहे हैं। सड़कों के जाल बिछ गए हैं। पहले गुना की क्या स्थिति थी, लेकिन अब हर तरफ सड़कों का जाल बिछा हुआ है। सिंधिया ने कहा कि जब भी गुना के उपर कोई संकट आया, कोई मुश्किल आई तो कोई आया न आया, लेकिन आपका रक्षक सबसे पहले आया। पहले गुना के रेलवे स्टेशन पर कौअे बोलते थे। एकदो गाड़ियां आती थीं, लेकिन अब गुना से चारों दिशाओं के लिए रेलगाड़ियां हैं। अब गुना में कॉलेज, विवि, मेडिकल सुविधाओं का अंबार लगा हुआ है। प्रधानमंत्रीजी ने भारत का झंडा चांद पर गाड़ दिया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने न सिर्फ देश का मानसम्मान दुनिया में बढ़ाया है, बल्कि उन्होंने तो चांद पर भी देश का झंडा गाड़ दिया है। आज भारत का झंडा चांद पर भी पहुंच गया है। प्रधानमंत्री मोदीजी ने हर घर तक नलों की टोटियां लगवाकर घर तक पानी पहुंचाया है। गरीबों को पांच लाख रूपए तक का निःशुल्क इलाज दिया है। गरीबों को पक्के घर बनाकर दिए हैं। युवाओं के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार के कई अवसर खोले हैं। कोरोनाकाल में गरीबों को निःशुल्क राशन दिया और तब से लेकर अब तक राशन निःशुल्क दिया जा रहा है। देश के 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन दिया जा रहा है। महिलाओं को सिलेंडर दिए हैं और अब तो पाईप के द्वारा घरघर गैस पहुंचाई जाएगी। मध्यप्रदेश की सरकार ने बहनों के लिए लाडली बहना योजना बनाई। हर माह महिलाओं के खातों में 1250 रूपए की राशि पहुंचाई जा रही है। यह राशि पांच साल के अंदर 3000 रूपए कर दी जाएगी। केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि दी जा रही है। ये रहे उपस्थित अटेर में आयोजित जनसभा के दौरान पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया, प्रत्याशी श्रीमती संध्या राय, वीरेंद्र सिंह नरवरिया, नरेंद्र सिंह कुशवाह, कृष्णकांत तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। गोहद में आयोजित जनसभा के दौरान लालसिंह आर्य, श्रीमती संध्या राय, वीरेंद्र राणा, अवधेश कुशवाह, रवींद्र जैन, रामबाबू उपाध्याय, विवेक जैन, रवि शर्मा, देवेंद्र गौर, दीपक तोमर, गोपाल कुशवाह, श्रीमती कामना भदौरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। भांडेर में आयोजित जनसभा के दौरान सुरेंद्र बुधोलिया, घनश्याम पिनोरिया, प्रमोद पुजारी, जीवन यादव, अरविंद दांगी, जगदीश यादव, रामजीवन लाल, मनोहरजी, नरेंद्र यादव, विजय अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। गुना में आयोजित जनसभा के दौरान मंत्री तुलसीराम सिलावट, धर्मेंद्र सिकरवार, वेद्रप्रकाश शर्मा, पन्नालाल शाक्य, श्रीमती प्रियंका मीणा, राजीव सलूजा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। हरि प्रसाद पाल / 04 मई, 2024