राज्य
05-May-2024


घर-घर देंगे दस्तक, बाहरी लोगों को छोड़ना होगा शहर भोपाल (ईएमएस)। राजधानी में आज शाम तक लोकसभा चुनाव पर के लिए जारी शोर-शराबा थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी और पार्टी के कार्यकर्ता मतदाताओं के द्वार-द्वार जाकर दस्तक देंगे। लोकसभा संसदीय क्षेत्र भोपाल में सात मई मंगलवार को मतदान होगा। इससे पहले रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार जनसंपर्क को छोड़ चुनाव प्रचार के लिए किसी दूसरे माध्यम का सहारा नहीं ले पाएंगे। अगर इंटरनेट मीडिया पर प्रचार-प्रसार के लिए किसी तरह की पोस्ट, वीडियो या संदेश अपलोड किया या उसे फारवर्ड किया, तो उसका पता जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) लगाएगी। इसके लिए साइबर सेल की मदद ली जाएगी। इस बार भी मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम छह बजे तक रहेगा। इसका उल्लंघन करने वाले के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाएगा। साथ ही खर्च उम्मीदवार के खाते में जोड़ा जाएगा। उपजिला निर्वाचन अधिकारी दीपक पांडे ने बताया कि न्यूज चैनल और समाचार पत्रों पर नजर रखने के लिए 24 टीमें लगाई हैं। यह चौबीस घंटे न्यूज चैनल और समाचार पत्रों में आने वाले समाचार और विज्ञापनों पर नजर रख रही है। इसके साथ ही इंटरनेट मीडिया पर नजर रखने के लिए विशेष टीमें भी बनाई गई हैं। लोकसभा संसदीय क्षेत्र भोपाल में सात मई को होने वाले मतदान की समाप्ति तक सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने लोकसभा चुनाव का मतदान एवं मतगणना वाले दिन को शुष्क दिवस घोषित किया है। इन दिनों में भोपाल जिले की सभी 87 शराब दुकानें और 60 बीयर बार 48 घंटे बंद रहेंगे। जारी आदेश के मुताबिक, सात मई को होने वाले मतदान से 48 घंटे पहले यानी पांच मई को शाम छह बजे शराब दुकानें बंद हो जाएंगी, जो मतदान खत्म होने तक बंद रहेंगी। इस दौरान भांग एवं भांग घोटा दुकानों को छोड़कर रेस्टोरेंट बार, होटल बार, सिविलयन क्लब बार, सैनिक थोक और फुटकर कैंटीन, रिटेल आउटलेट के अलावा देशी और अंग्रेजी शराब के वेयर हाउस भी बंद रहेंगे। इस दौरान शराब के संग्रहण, परिवहन और बिक्री करते पाए जाने पर आबकारी धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया जाएगा।प्रचार-प्रसार समाप्त होने की समय-सीमा के बाद बाहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को, जो भोपाल लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता नहीं हैं, उन्हें यह निर्वाचन क्षेत्र छोड़ना होगा। इसे सुनिश्चित करने के लिए सघन निगरानी अभियान चलाया जाएगा। पुलिस होटल, लॉज, धर्मशालाओं आदि में चेकिंग करेगी। सुदामा नरवरे/05 मई 2024