मनोरंजन
05-May-2024
...


मुंबई (ईएमएस)। संजय लीला भंसाली की वेब सिरीज हीरामंडी की तारीफ करते हुए दर्शक थक नहीं रहे हैं। हालांकि कुछ दर्शकों का कहना है कि संजय लीला भंसाली ने इसकी गति धीमी रखी है, जिसके चलते यह कहीं-कहीं पर ऊबाऊ लगने लग जाती है। संजय लीला भंसाली ने इस वेब सीरीज के जरिए लाहौर में रहने वाले उन मुस्लिमों के बारे में बात करने की कोशिश की है जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। यही वजह है कि नेटफ्लिक्स की इस वेब सीरीज को भारत के लोगों के साथ-साथ पाकिस्तान के लोगों का भी प्यार मिल रहा है। संजय लीला भंसाली ने कहा, मुझे पाकिस्तान से बहुत प्यार मिला, लोग उत्सुकता से हीरामंडी का इंतजार कर रहे थे। इस कहानी के बताए जाने का इंतजार कर रहे थे। मुझे लगता है कि ये वो कहानी है जो किसी तरह से हम सबको आपस में जोड़ती है। इस सीरीज में जिनकी कहानी बताई गई है वो उतने ही उनके भी हैं जितने हमारे हैं। मुझे लगता है कि वे हम दोनों के हैं और दोनों देश इस शो को बहुत प्यार दे रहे हैं। मुझे अब भी लगता है कि हम सब एक हैं, मुझे अब भी लगता है कि हम सभी कई मायनों में जुड़े हुए हैं। दोनों तरफ के लोगों में बहुत प्यार है, कुछ लोगों को छोड़ दें तो। पद्मावती के समय दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली पर कई तरह के आरोप लगे थे, लोगों ने विरोध प्रदर्शन किए थे और उनका नुकसान भी किया था। ऐसे में संजय लीला भंसाली से पूछा गया कि क्या ‘हीरामंडी’ के दौरान भी ऐसा कुछ हुआ था? संजय ने कहा कि उन्हें हीरामंडी बनाते समय किसी भी तरह के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा। बता दें कि हीरामंडी वेबसिरीज की इन दिनों बहुत चर्चा हो रही है। हीरामंडी सोशल मीडिया और मीडिया पर सुर्खियों में हैं। सुदामा/ईएमएस 05 मई 2024