राज्य
05-May-2024


नई दिल्ली (ईएमएस)। चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने साउथ दिल्ली के मां आनंदमई रोड पर चेकिंग के दौरान एक बीएमडब्ल्यू कार से लगभग दो करोड़ रुपए बरामद किए हैं। कार में सवार दो लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने उन दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया है।सूत्रों की मानें तो जब्त नोटों की संख्या और भी अधिक हो सकती है, फिलहाल रुपए की काउंटिंग जारी है। बता दें कि चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने तुगलकाबाद में मां अनादमई मार्ग पर चेकिंग अभियान के दौरान ओखला इलाके से एक बीएमडब्ल्यू कार को रोका, जिसमें 2 कार सवार को हिरासत में लिया है। आयकर विभाग के अधिकारी और एसडीएम थाना में मौजूद है। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने शनिवार को दक्षिण पूर्वी दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र में एक बीएमडब्ल्यू कार से 2 करोड़ रुपए से अधिक बरामद किए और दो लोगों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों के मुताबिक, चुनाव आयोग द्वारा गठित तुगलकाबाद की फ्लाइंग स्क्वाड टीम (एफएसटी) के साथ स्थानीय पुलिस को ओखला औद्योगिक क्षेत्र में वाहनों की जांच करने के लिए तैनात किया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा उन्होंने जांच के लिए एक बीएमडब्ल्यू कार को रोका और दो कार्डबोर्ड डिब्बों में रखी भारी मात्रा में नकदी बरामद की। अधिकारी ने कहा कि कार में यात्रा कर रहे दो लोगों को पैसे का सटीक स्रोत बताने में विफल रहने के बाद हिरासत में लिया गया है, अधिकारी ने कहा कि आयकर विभाग और एसडीएम को वसूली के बारे में सूचित कर दिया गया है। बता दें कि राजधानी दिल्ली में 25 मई को वोटिंग होनी है। उससे पहले इलेक्शन कमीशन के द्वारा चप्पे-चप्पे पर नजर बनाई हुई है और कहीं भी कुछ गलत गतिविधि होने पर तुरंत फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंच रही है। अभी तक ओखला औद्योगिक थाना क्षेत्र इलाके में पकड़ाया गया बीएमडब्ल्यू कार से 2 करोड़ रुपए की गिनती कर ली गई है और अभी आगे गिनती जारी है। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली/ ईएमएस/05/मई /2024