लेख
05-May-2024
...


देखो तो चुनाव है आया,करें सभी मतदान। पहले अपना कर्म निभाएँ,फिर ही हो जलपान।।(1) ******* अब चुनाव तो पावन आया,जाएँ सब ही जाग। रखना सबको वोटिँग के प्रति,सतत गहन अनुराग।।(2) ********* निर्वाचन का शंख बजा है,बेशक़ीमती वोट। अपना कर्म नहीं कर पाए,तो ख़ुद पर ही चोट।।(3) *********** चलो उठो सबको है जाना,बुला रहा मतदान। अपना वोट सही को देंगे,करें पूर्ण अरमान।।(4) ******** सबको ही तो फर्ज़ निभाना,लेकर के उल्लास। तभी सभी की निश्चित होगी,मन की पूरी आस।।(5) ******** मम्मी-पापा को करना है,अब की फिर मतदान। दर्ज़ हो गए जो सूची में,उनका हो जयगान।।(6) ********* युवा,प्रौढ़ सारे नर-नारी।करें सुपावन कर्म। लोकतंत्र ताक़त पायेगा,वोट बना है धर्म।।(7) ******* आलस्य को सारे ही त्यागें,बूथ नहीं है दूर। शत-प्रतिशत वोटों से आए,लोकतंत्र में नूर।।(8) ******** संग पड़ोसी लेकर जाएँ,तभी मनेगा पर्व। होता है मतदान अनोखा,करना सबको गर्व।।(9) ********** अपने हाथों हमें बनानी,फिर अपनी सरकार। हट जाएगा सकल अँधेरा,फैलेगा उजियार।।(10) ********* बिना किसी उलझन के डालें,निर्भय होकर वोट। अगर आज इससे हम चूके,होगी हम में खोट।।(11) *********** वोट डालने हमने पाया,इस दिन का अवकाश। हमको घर से चलकर जाना,कर ढीलापन नाश।।(12) *********** दादा-दादी को ले जाना,सबका होना वोट। समय और तारीख न भूलें,कर लें दिन को नोट।।(13) ********** पाँच साल में आया मौक़ा,करें न बिलकुल भूल। लोकतंत्र की हिल जाएगी,वरना भाई चूल।। ईएमएस / 05 मई 24