क्षेत्रीय
05-May-2024
...


* हाथों में तख्ती लेकर दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश कोरबा (ईएमएस) कोरबा नगर प्रधान डाकघर से बाइक रैली निकाली गई। आगामी 7 मई को होने वाले चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए और मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए यह आयोजन किया गया। प्रधान डाकघर कोरबा से बाइक रैली सुभाष चौक, घंटाघर, बुधवारी, सीएसईबी चौक, ट्रांसपोर्ट नगर, पुराना बस स्टैंड होते हुए प्रधान डाकघर कोरबा पहुची। यहां रैली का समापन किया गया। प्रधान डाकघर के अधिकारी विजय दुबे ने कहा कि जब से आचार संहिता लगी है तब से हर शनिवार को विभाग की ओर से पैदल व वाहन रैली निकली जा रही है। शनिवार 4 मई को डाकघर से बाइक रैली निकली गई, जो हर गली-मोहल्ले तक पहुंची। इसमें प्रत्येक गली में जाकर लोगों से राष्ट्रहित में मतदान करने का आग्रह किया गया है। सभी को मतदान का महत्व बताया गया है, जिसका अच्छा प्रतिसाद देखने को मिला। इस दौरान जी.एन. सिंह, अजय सिदार, दीजन, मातादीन, दिलेराम, कपिलनाथ, दीपक, निर्वेद वैष्णव, संगीता, शकुंतला, प्रियंका, साकिर खान, कृष्णा, गणेश यादव, रूपेश, हेमंत वैष्णव, दिलेराम, जोगेश, कमल, महेश्वर, पंकज, शंख रात्रे, सरस्वती कंवर, आरती लांवर, अनीता पटेल, अंजली, रामरतन, बलराम सिंह, चंद्रशेखर सहित विभाग के अन्य लोग उपस्थित रहे। 05 मई / मित्तल