व्यापार
05-May-2024
...


मुंबई (ईएमएस)। ओडिसी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में उतार दिए हैं। इसमें कंपनी एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर ओडिसी स्नैप और एक लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर ओडिसी ई2 लेकर आई है। हाई स्पीड ओडिसी स्नैप की कीमत 79,999 रुपये और लो-स्पीड ओडिसी ई2 की कीमत 69,999 रुपये एक्स शोरूम है। इस हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2000 वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। ओडिसी स्नैप की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 105 किलोमीटर की रेंज देगा। इतना ही नहीं ओडिसी स्नैप को चार्ज करने में चार घंटे से कम समय लगेगा। कंपनी का कहना है कि स्नैप इलेक्ट्रिक स्कूटर आईपी 67-रेटिंग, एआईएस 156 सर्टिफाइड एलएफपी बैटरी के साथ सीएएन-इनेबल डिस्प्ले के साथ आता है, जो बैटरी लेवल और रेंज की सटीक जानकारी देता है। इस मॉडल में क्रूज कंट्रोल फीचर भी दिया गया है। इस लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250-वॉट की मोटर दी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 70 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है। इस स्कूटर में दी गई बैटरी को चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। इस स्कूटर को चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी। आशीष/ईएमएस 05 मई 2024