क्षेत्रीय
05-May-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच टीम ने दो ऐसे गांजा तस्करो को दबोचा है, जिनमें एक आरोपी पेशे से खेती किसानी और दूसरा ओला टैक्सी चलाता है। टीम ने उनके कब्जे से 1 लाख 96 हजार कीमत का 5 किलो 200 ग्राम गांजा जप्त किया है। आरोपी खेती किसानी की आड़ में उड़ीसा से लाते अवैध रुप से गांजा लाकर तस्करी करते है। अति.पुलिस उपायुक्त क्राइम ब्रांच शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की नशीले पदार्थ तस्करो की सुरागशी में लगाया गया था। इसी दौरान टीम को सूचना मिली की छोला मदिंर इलाके में माली खेडी रोड भानपुर पर पात्रा पुलिया के पास मे दो सदिंग्ध युवक बैग मे गांजा लेकर किसी को डिलेवरी देने के लिये खडे है। खबर मिलते ही टीम ने मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर घेराबंदी करते हुए काले रंग के बैग लिये खड़े दोनो सदिंग्धो को पकड़ लिया। पूछताछ में उनकी पहचान अमन ठाकुर पिता बदन सिंह ठाकुर (22) निवासी ग्राम पीपलखेडा थाना गुनगा तहसील बैरसिया जिला भोपाल और राहुल रावत पिता शंकर सिंह रावत 22 साल निवासी रासला खेडा थाना ईटखेडी के रुप में हुई। उनके पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर उसके अंदर रखे हुए पैकेटो में गाँजा रखा मिला। आरोपियों में शामिल अमन खेती किसानी करता है, वही राहुल ओला कार चलाता है। सख्ती से की गई पूछताछ में दोनो ने खुलासा किया की वह यह गांजा उड़ीसा से लेकर आये थे, और इसे खपाने की फिराक में घूम रहे थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। दोनो तस्करो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला कायम कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। जुनेद / 5 मई