क्षेत्रीय
05-May-2024
...


- स्वीमिंग पूल में खेलते समय हुआ हादसा, परिजनो ने बेटे के नेत्र दान किए भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के नजदीक सीहोर में बने क्रीसेंट वाटर पार्क के स्वीमिंग पूल में खेलते समय 9 साल के मासूम की डूबने से मौत हो गई। बच्चा रविवार को मौज-मस्ती के लिये परिवार के साथ वाटर पार्क गया था। हालांकि परिजन उसे तत्काल ही इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मिली जानकारी के अनुसार भोपाल के साकेत नगर में रहने वाले गौरव राजपूत पेपर ट्रेडिंग का कारोबार करते है। रविवार सुबह वह अपनी पत्नी अर्चना अपने दो बेटो जिसमें निजी स्कूल से तीसरी कक्षा की पढ़ाई कर रहा आरुष (9), आरव (2) और अपनी भाभी के साथ एनजॉय के लिये क्रीसेंट वाटर पार्क गए थे। वॉटर पार्क में मौज-मस्ती करते हुए आरुष वाटर पार्क सवीमिंग पूल में कम पानी वाले स्थान पर तैर रहा था। वहीं उसके पिता गौरव ऊपरी हिस्से में स्लाइडर पर थे। अचानक खेलत-खेलते आरुष पानी में समा गया। चंद मिनट मॉ अर्चना ने बेटे को पानी के भीतर देख पति गौरव को आवाज लगाई। और उसे वहां मौजूद लोगों की मदद से किसी तरह से पानी से बाहर निकाला। बेसूध हालत में परिवार वाले आरुष को लेकर सिविल हॉस्पिटल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम आरुष के माता-पिता का कहना है कि वह अपने बेटे को हमेशा रोशन रखना चाहते हैं, इसलिये उन्होनें उसके नेत्र दान करने का फैसला लिया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जॉच शुरु कर दी है। जुनेद / 5 मई