क्षेत्रीय
05-May-2024


(सीताराम नाटानी) गुना-(ईएमएस)। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए संसदीय निवार्चन क्षेत्र 04-गुना (विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 28-बमोरी एवं 29-गुना (अ.जा.) एवं 20-राजगढ़ (विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 30-चांचौड़ा एवं 31-राघौगढ़) के सभी मितदान केन्द्रों पर शांतिपूर्णं तरीके से मतदान संपन्न कराये जाने हेतु विभिन्न कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को संबंधित थाना क्षेत्र के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के आदेश जारी किये गये हैं। जारी आदेश अनुसार संसदीय निवार्चन क्षेत्र 04-गुना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 28-बमोरी के लिए गजेन्द्र सिंह लोधी तहसीलदार बमोरी एवं हरिओम पचोरी नायब तहसीलदार बमोरी को बमोरी थाना क्षेत्र के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार देवदत्त गोलिया नायब तहसीलदार बमोरी को फतेहगढ़ थाना क्षेत्र, मयंक खेमरिया नायब तहसीलदार बमोरी को सिरसी थाना क्षेत्र, जयप्रकाश गौतम नायब तहसीलदार गुना को म्याना (वि.स. क्षेत्र 28-बमोरी से संबंधित मतदान केन्द्र) के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। संसदीय निवार्चन क्षेत्र 04-गुना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 29-गुना (अ.जा.) के लिए जयप्रकाश गौतम नायब तहसीलदार गुना को म्याना (वि.स. क्षेत्र 29-गुना (अ.जा.) से संबंधित मतदान केन्द्र, जी.एस. बैरवा तहसीलदार गुना (नगर) को कोतवाली गुना, श्री कमल सिंह मण्डेलिया तहसीलदार गुना (ग्रामीण) को बजरंगढ़ थाना, अमिता सिंह तहसीलदार/ अधीक्षक भू-अभिलेख गुना तथा श्रीमति आरती गौतम नायब तहसीलदार गुना को कैंट गुना, सुनील वर्मा तहसीलदार आरोन को आरोन (वि.स.क्षेत्र 29-गुना (अ.जा.) से संबंधित मतदान केन्द्र के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 20-राजगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 30-चांचौड़ा के लिए अमित जैन तहसीलदार चांचौड़ा को चांचौड़ा थाना क्षेत्र, नरेन्द्र यादव तहसीलदार कुंभराज को कुंभराज थाना क्षेत्र, राकेश ढोडी अधीक्षक भू-प्रबंधन गुना एवं मोतीलाल पंथी नायब तहसीलदार कुंभराज को मृगवास थाना क्षेत्र एवं शुभम जैन नायब तहसीलदार चांचौड़ा को मधुसूदनगढ़ एवं जामनेर (वि.स.क्षेत्र 30-चांचौड़ा से संबंधित मतदान केन्द्र) के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 20-राजगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 31-राघौगढ़ के लिए अनुराग जैन तहसीलदार राघौगढ़ को थाना राघौगढ़,धीरेन्द्र गुप्ता तहसीलदार मधुसदनगढ़ को मधुसूदनगढ़ (वि.स.क्षेत्र 31-राघौगढ़ से संबंधित मतदान केन्द्र), रेणु कांसलीवाल नायब तहसीलदार मधुसूदनगढ़ को जामनेर (वि.स.क्षेत्र 31-राघौगढ़ से संबंधित मतदान केन्द्र), रूचि अग्रवाल अति. तहसीलदार आरोन को आरोन (वि.स.क्षेत्र 31-राघौगढ़ से संबंधित मतदान केन्द्र) तथा सत्येन्द्र गुर्जर नायब तहसीलदार को धरनावदा एवं विजयपुर थाना क्षेत्र के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। नियुक्त किये गये समस्त कार्यपालिक मजिस्ट्रेट संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट से संपर्क स्थापित कर उनके नियंत्रण एवं मार्गदर्शन में सौंपा गया कार्य संपादित करना सुनिश्चित करेंगे।