क्षेत्रीय
05-May-2024
...


आ देखें जरा, किसमें कितना है दम ? मुरेना लोकसभा चुनाव में कांटे की टक्कर मुरैना (ईएमएस)। जिला सहकारी बैंकके अध्यक्ष रहते हुए बैंक को रसातल में भेजने वाले एवं दिमनी विधानसभा के तत्कालीन विधायक शिवमंगल सिंह तोमर मुरेना श्योपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी हैं लेकिन हार की बौखलाहट उनके चेहरे और क्यानबाजी से साफ झलक रही है। हद तो तब हो गई जब रथ यात्रज, आम सभा और रैली के लिए बने पोस्टर बैनर पर शिवमंगल ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और भगवान औराम की फोटो लगा दी जिसे बाद में अंबाह थाने में जप्त कर लिया गया। इस लोकसभा में बीजेपी प्रत्याशी शिवमंगल के अलावा कांग्रेस पार्टी से सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू चुनावी रण मेंसतीश सिकरवार ग्वालियर नगरनिगम में महापौर निर्वाचित हो चुकी हैं। इसके अलावा उनके पिता दादा गजराज सिंह सिकरवार सुमावली विधानसभा से तत्कालीन विधायक रह चुके हैं और उनके चाचा वृंदावन सिंह सिकरवार भी मुरेना लोकसभा से चुनाव लड़ चुके हैं। वैसे बंदावन सिंह सिकरवार को किंग मेकर भी कहा जाता है। कुल मिलाकर राजनीति नीटू को विरासत में मिली है और स्थिति मजबूत है, युवा वर्ग के साथ साथ बुजुर्ग वर्ग पर दादा गजराज की अपील खासी छाप छोड़ रही है। दिया जाए तो ग्रामीण अंचल में उनकी पकड़ कमजोर नजर आ रही है फिर भी कोशिश पूरे जोश के साथ जारी है। वैश्य समाज को महिला ब्रिगेड पूरी ताकत से रमेश गर्ग के लिए मेहनत कर रही है तो ब्राह्मण समुदाय अभी खामोश है। यहां चुनाव कैसा भी भी हो अंतिम समय में जातिगत हो जाता है। मुरेना जिले में तीन स्थानीय सांसद सत्ता में तथा एक के केंद्रीय मंत्री रहने के बाद भी विकास में आज भी जीरो है चार जिलें का संभागीय मुख्यालय मुरेना जिला कयश लगाए जा रहे हैं कि दो ठाकुर प्रत्याशी होने से बसपा प्रत्याशी को काफी लाभ मिलेगा परंतु ऐसा होना मुश्किल है क्यों की यहां बीजेपी प्रत्याशी की छवि कुछ ज्यादा अच्छी नहीं है। यहां तक कि उनकी विधानसभा की जनता भी उनको कम पसंद कर रही है लेकिन फिर भी अंतिम समय में मुकाबला कार का होगा। ईएमएस/मुकेश शर्मा/05 मई 2024