क्षेत्रीय
05-May-2024


मुरैना (ईएमएस)। लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर ने विधायक रहते हुए गरीबी रेखा राशन कार्ड का उपयोग कहां कहां किया ? यहां हम इनको गरीब इसलिए कह रहे हैं क्यों कि वर्ष 2006 की गरीबी रेखा सूची में वार्ड क्रमांक 14 बड़ागांव सेवा सहकारी संस्था घुसगंवा में बीपीएल सर्वे सूची क्रमांक 1336 पर दर्ज है और इस इनके विधायक रहते हुए 2010 में बने 16 सदस्यों के बीपीएल राशन कार्ड जो शिवमंगल सिंह तोमर की मां कौशल्या देवी के नाम से बना है इसमें शिवमंगल की उस अप्रैल 2014 में शिवमंगल सिंह तोमर ने जिल्ला सहकारी केंद्रीय बैंक मुरेना का संचालक मंडल अध्यक्ष रहते हुए चार पहिया गाड़ी के लॉन बेटी बबित्ता के नाम फाइल किया और एक दिन में प्रक्रिया पूरी कर न केवल लॉन पास हो गया बल्कि उसो तारीख को रॉयल मोटर्स के नम 912561 का भुगतान भी जारी हो गया लेकिन एक बात समझ से परे है कि जब उनकी बेटी सरकारी डॉक्टर है तो नवंबर 2013 में शिवमंगल को बेटी बबिता का अंबाह स्वास्थ्य केंद्र से फर्जी परिचय पत्र बनवाते की क्या जरूरत पड़ गई...? लॉन की गारंटी सहकारी बैंक की अमानत शाखा में मैनेजर ने क्यों दी ..? बेटी बविता तोमर का नाम भी दर्ज है जो सरकारी डॉक्टर है तथा सबसे बड़ी बात ये है कि उक्त बीपीएल राशन कार्ड का उपयोग शिवमंगल सिंह तोमर ने अपनी डॉक्टर बनी बेटी के लिए रॉयल मोटर्स ग्वालियर से ली गई चार पहिया गाड़ी के लॉन के लिए किया था जिसके प्रमाण मौजूद हैं। इसके अलावा अन्य कई जगह जरूर इस कार्ड का उपयोग किया गया होगा और 2008 में विधायक रहने के बाद शिवमंगल सिंह तोमर वर्तमान में सत्ताधारी पार्टी भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी हैं। शिवमंगल सिंह तोमर ने क्यों बनवाया डॉक्टर बेटी का फर्जी आई कार्ड ? तत्कालीन विधायक शिवमंगल तोमर की बेटी बबिता के लॉन की गारंटी उनके किसी रिश्तेदार ने नहीं दी बल्कि जिस जिला सहकारी बैंक के शिवमंगल अध्यक्ष थे उसी बैंक की अमानत शाखा के मैनेजर लक्ष्मीकांत शर्मा ने अपने मकान की गारंटी लगाई और बकायदा उक्त संपत्ति के दस्तावेज भी संलग्न किए और शपथ पत्र दिया। आज के दौर में जहां भाई भाई की गारंटी नहीं लेता वहां बिना किसी एहसान या विना किसी रिश्तेदारी के लक्ष्मीकांत ने गारंटी क्यों दी ? और सबसे बड़ी बात जो बैंक चार पहिया वाहनों तथा ग्रह मकान के लॉन करती ही नहीं उस बैंक ने महज चौबीस घंटे के भीतर चार पहिया वाहन का लॉन मंजूर कैसे कर दिया। ईएमएस/मुकेश शर्मा/05 मई 2024