क्षेत्रीय
05-May-2024
...


- दो आरोपियों से बरामद की 24 पेटी कुल 1200 क्वार्टर, 216 लीटर देशी शराब व एक बुलेरो वाहन कुल कीमती 922000/- - दोनो आरोपियों के कब्जे से जप्त की गई कुल 216 लीटर अवैध देशी शराब व बुलेरो वाहन कुल कीमती 922000/- रूपये। -आरोपीगण काफी समय से कर रहे थे अपनी कार से शराब की तस्करीl - आरोपी अंकित सेन का थाना पिपलानी एवं बैरसिया मे पूर्व से है आपराधिक रिकार्ड। भोपाल(ईएमएस)। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण रुप से एवं निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु तथा अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल पंकज श्रीवास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध अखिल पटेल एवं अति.पुलिस उपायुक्त अपराध शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक कुमार मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध शराब की कार्यवाही में लगाया था। थाना क्राइम ब्रांच की टीम को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति गांधी नगर बायपास ब्रिज के पास ग्रे कलर की बुलेरो से बडी मात्रा में अवैध शराब का पलटा करने आ रहे है जिन्हे पकडा गया तो बडी मात्रा मे शराब मिल जायेगी। सूचना विश्वनीय होने से सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जिन्होने कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया। मुखबिर के द्वारा बताये अनुसार गांधी नगर बायपास ब्रिज के पास बुलेरो कार कलर की खडी दिखी जिन्हे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा गया जो ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अंकित सेन पिता स्वर्गीय बेनी प्रसाद उम्र 25 साल निवासी थाने के पीछे महुआ खेडा बैरसिया भोपाल तथा बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अनिल सिह राणा पिता जयपाल सिंह उम्र 26 साल निवासी ग्राम कुकर गाव तहसील सादाबाद जिला हाथरस उत्तर प्रदेश हाल पता कलारी के पास विदिशा रोड बैरसिया भोपाल का बताया। अबैध शराब तस्करी मे प्रयुक्त वाहन बोलेरा कार को चेक किया गया तो कार के अंदर कुल 24 पेटी देशी शराब सीलबंद रखी मिली उक्त 24 पेटी में कुल 1200 क्वाटर देशी शराब के मिले जिनमे कुल 216 लीटर शराब होना पाई गई। उक्त शराब को रखने के संबंध में पूछताछ करने पर दोनो आरोपी ने बताया कि शराब बैरसिया कलारी के मैनेजर पवन मिश्रा से लेकर आना एवं पवन मिश्रा के बताये अनुसार गांधी नगर बायपास पर किसी व्यक्ति को पलटा ( अदला बदली ) करने हेतु देना बताया। उक्त शराब के संबंध में वैध कागजात व लाइसेन्स मांगा गया जो नही होना बताया । आरोपियो का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का दण्डनीय पाया जाने से आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की जानकारी- क्र नाम पता आरोपी शैक्षणिक योग्यता व्यवसाय आपराधिक रिकार्ड 01 अंकित सेन पिता स्वर्गीय बेनी प्रसाद उम्र 25 साल निवासी थाने के पीछे महुआ खेडा बैरसिया भोपाल 12 वी मजदूरी अप.क्र 386/23 धारा 392 भादवि थाना पिपलानी अप.क्र 33/22 धारा 34 आबकारी एक्ट थाना बैरसिया 02 अनिल सिह राणा पिता जयपाल सिंह उम्र 26 साल निवासी ग्राम कुकर गाव तहसील सादाबाद जिला हाथरस उत्तर प्रदेश 8 वी मजदूरी ICJS में अप्राप्त सराहनीय भूमिका - थाना प्रभारी अशोक कुमार मरावी, उनि सूरज रंधावा,उनि गोविन्द यादव, आर ब्रजमोहन ब्यास, आर शादाब, आर सलमान, आर जावेद, आर महावीर, आर लक्ष्मण तोमर, आर शिवप्रताप, आर. नीरज यादव, मआर.संध्या शर्मा। जुनैद / हरि / 05 मई, 2024