खेल
05-May-2024
...


:: दूधिया रोशनी में खेले गए मैचों में महू की महिला महासभा एवं अग्रसेन सेवा संगठन फाइटर्स की टीमों ने भी बाजी मारी :: इन्दौर (ईएमएस)। अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति द्वारा छावनी स्थित टैगोर मार्ग, 2 नंबर स्कूल मैदान पर दूधिया रोशनी में खेले जा रहे अग्रवाल प्रीमियर लीग (एपीएल-5) के टी-20 मुकाबलों में शनिवार रात महिलाओं की चार टीमें के बीच जबर्दस्त भिड़ंत में महिलाओं ने जहां बल्लेबाजी में अपनी कलाईयों का कमाल दिखाया, वहीं गेंदबाजी में भी महिला खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से मैदान में जमा तीन हजार से अधिक समाजबंधुओं का मन मोह लिया। फायनल मैच महिला महासभा महू और राधारानी चैलेंजर्स के बीच खेला गया, जिसमें राधारानी चैलेंजर्स ने शानदार विजयश्री हांसिल की। महिलाओं के बीच हुए इस मुकाबले को दिलचस्प बनाने के लिए समाज के महिला संगठनों ने चौकों-छक्कों पर पंजाबी ढोल एवं नृत्य की व्यवस्था की वहीं अच्छे प्रदर्शन पर रंगारंग आतिशबाजी भी की गई। स्पर्धा संयोजक संजय बांकड़ा, अध्यक्ष राजेश बंसल एवं महामंत्री पवन सिंघल ने बताया कि महिलाओं के बीच पहला मुकाबला महिला महासभा महू और अहिल्या क्वींस के बीच खेला गया, जिसमें महू की महिला महासभा की टीम ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी। सपना अग्रवाल प्लेयर आफ द मैच घोषित की गई, जिन्होंने 22 बाल में 4 छक्कों एवं 2 चौकों की मदद से 42 रन जुटाए और गेंदबाजी में भी एक ओवर फेंककर केवल दो रन दिए। दूसरा मैच अग्रसेन सेवा संगठन फाइटर्स एवं राधारानी चैलेंजर्स के बीच खेला गया, जिसमें राधारानी चैलेंजर्स विजयी रही। प्लेयर आफ द मैच नैनसी गोयल रहीं, जिन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी कर 15 बाल पर 4 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 39 रन जुटाकर टीम को जीत के कगार पर पहुंचा दिया। तीसरे और चौथे स्थान के लिए अग्रसेन सेवा संगठन फाइटर्स और अहिल्या क्वींस के बीच हुए मैच में अग्रसेन सेवा संगठन फाइटर्स विजयी रहा। प्लेयर आफ द मैच का खिताब सविता अग्रवाल के नाम रहा, जिन्होंने मात्र 7 बाल में 2 चौकों की मदद से 12 रन जुटाए और गेंदबाजी में भी 2 ओवर फेंककर 11 रन देकर 3 विकेट भी चटकाए। फायनल मैच महिला महासभा महू एवं राधारानी चैलेंजर्स के बीच खेले गया, जिसमें राधारानी चैलेंजर्स ने शानदार विजयश्री हांसिल की। प्लेयर आफ द मैच मीनू गोयल रहीं, जिन्होंने मात्र 27 बाल में 9 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 64 रन जुटाकर अपनी टीम को विजयश्री दिलाई। प्रारंभ में अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति की ओर से समाजसेवी टीकमचंद गर्ग, दिनेश मित्तल, पवन सिंघानिया, सुभाष बजरंग, ओमप्रकाश बंसल, सीताराम मित्तल, बालकिशन छावछरिया, मोहन अग्रवाल, महेश मित्तल, विनोद बागड़ी, गोपाल गोयल, अमित अग्रवाल आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। समाज की विभिन्न महिला संस्थाओं की ओर से खेल मैदान पर ही महिलाओं और युवतियों के लिए नेल आर्ट, टैटू, मेहंदी, सेल्फी झोन एवं बर्फ के गोले की व्यवस्था भी की गई थी। खेल देखने वाली महिला दर्शकों के लिए आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए थे और प्रत्येक चौके-छक्के पर पंजाबी ढोल एवं पंजाबी नृत्य का आनंद भी देखने को मिला। देर रात तक फायनल मैच तक महिला टीमों के मुकाबले चलते रहे। केन्द्रीय समिति की ओर से नवीन बागड़ी, राजेश इंजीनियर, नारायण अग्रवाल, पुष्पा गुप्ता,अरविंद वेल्यूअर एवं प्रयोग गर्ग, भरत ऐरन, संदीप गोयल आटो, सौरभ बालाजी, सचिन अग्रवाल, रजत गर्ग, प्रतीक गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों ने सभी महिला टीमों का स्वागत किया। उमेश/पीएम/5 मई 2024 संलग्न चित्र – इन्दौर। अग्रवाल प्रीमियर लीग सीजन-5 में विजेता टीम राधारानी चैलेंजर्स की खिलाड़ियों को ट्राफी भेंट करते केन्द्रीय समिति के पदाधिकारी।