राज्य
05-May-2024
...


सीतापुर (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद इस बार लोकसभा का चुनाव पीलीभीत से लड़ रहे है लेकिन सीतापुर, धौरहरा और शाहजहांपुर की जनता को जितिन प्रसाद बहुत याद आ रहे है। जब जितिन प्रसाद धौरहरा से लोकसभा चुनाव लड़े तो वहां के मतदाताओं ने जितिन को शानदार जीत के साथ दिल्ली भेजा था और जितिन ने लोकसभा धौराहरा में विकास की गंगा बहा दी थी। छोटे से लेकर बड़े विकास कार्य करने में जितिन प्रसाद ने कोई कोर कसर नही छोड़ी थी। जितिन द्वारा कराये गये विकास कार्यो का असर सीतापुर, धौराहरा और शाहजहांपुर की जनता पर सीधा सीधा पड़ा। इतना ही जब विकास पुरूष और विकास कार्य करवाने वाले नेता की बात आती है तो जितिन का नाम प्रमुखता के साथ लिया जाता है क्येकि जितिन ने उन सड़को को बेहतर बनाया और उन पर वाहन दौड़ाये जो आजादी के बाद से अब तक विकास की बांट जोह रही थे। इन तीनों जिलों की जनता का हाल यह है कि जितिन प्रसाद ने जनता को जो प्यार दिया तथा क्षेत्र में भरपूर विकास कराया उसको इन जिलों की जनता दिल से निकाल नही पा रही है। चुनाव के समय से लेकर हर वक्त जब भी जिक्र नेता का आता है तो विकास के मामले में जितिन प्रसाद ही सराहे जाते हैं। जनता का कहना है कि जितिन ने जिस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया उस क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई है। सीतापुर, शाहजहांपुर के बाद अब हाई कमान ने जितिन को पीलीभीत से चुनाव मैदान में उतरा है। जितिन का जनता से हमेशा ही लगाव रहा है और राजनैतिक पण्डितों का कहना है कि पीलीभीत की सीट जितिन के ही खाते में जायेगी। जब जितिन प्रसाद धौराहरा के सांसद थे तो उन्होने धौराहरा में विकास कार्यो की झड़ी लगा दी। हर वह विकास कार्य करवाया जिसको जनता चाह रही थी और वह विकास कार्य जनता की बड़ी जरूरत थी। जितिन प्रसाद उक्त जिलो की जनता के हीरो बन चुके है और तो और इन जिलों के निवासियों में जितिन की पकड़ ऐसी है कि यहां के लोग जितिन की बुराई नही सुन सकते है अगर कोई व्यक्ति बुराई करता है तो यहां के लोग झगड़ा करने तक अमादा हो जाते है। ----------------------------