क्षेत्रीय
05-May-2024


सीतापुर (ईएमएस)। तालगांव कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में भोजन बनाते समय गैस के रिसाव से आग लग गई। चपेट में आकर मां-बेटे झुलस गए। उन्हें सीएचसी परसेंडी में भर्ती कराया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल से हालत नाजुक होने पर ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। अंगरासी गांव में रामू गुप्ता चाट का ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। गांव में बुधवार और शनिवार को बाजार लगती है। घर के लोग सामान की तैयारी में लगे थे। रामू की पत्नी लक्ष्मी (45) गैस पर खाना बनाने की तैयारी कर रही थी।उसने गैस खोलकर माचिस जलाई तो अचानक आग लग गई। वह आग की लपटों से घिर गई। लक्ष्मी के शोर मचाने पर उसका पुत्र धीरज (21) मां को बचाने लगा। धीरज भी बुरी तरह झुलस गया। लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक मां-बेटे दोनों बुरी तरह से झुलस गए थे।ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस से दोनों को सीएचसी परसेंडी ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों की नाजुक हालत को देखते हुए दोनों को लखनऊ स्थित ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। ----------------------------