क्षेत्रीय
05-May-2024


सीतापुर (ईएमएस)। पारे में उतार-चढ़ाव के साथ गर्मी का सितम जारी है। शनिवार सुबह तेज धूप से पारा उछलकर 39 डिग्री पर पहुंच गया। दोपहर बाद बादलों ने डेरा जमा लिया। इससे पारा लुढ़ककर 38 डिग्री पर आ गया। बादल छाने के बाद भी उमस भरी गर्मी ने लोगों को बैचौन कर दिया। पूरे दिन लोग गर्मी से परेशान रहे। रविवार को पारे में बढ़ोतरी से गर्मी के तेवर तल्ख होंगे।जिले में मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है। तीन दिन पहले पहाड़ों पर बर्फबारी के असर से पारा लुढ़ककर 36 डिग्री पर पहुंच गया था। हालांकि, इससे गर्मी पर कोई असर नहीं पड़ा और लोग पसीना पोंछते ही नजर आए।सूरज की तपिश ने शुक्रवार को गर्मी के तेवर तीखे कर दिए। अधिकतम तापमान भी उछलकर 38 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। शनिवार की सुबह सूरज ने आंखें तरेरी तो पारा 39 डिग्री दर्ज किया गया। गर्मी से हर कोई परेशान नजर आया।इस बीच मौसम ने करवट बदली और आसमान पर बादलों ने डेरा जमा लिया। इससे पारे में एक डिग्री की गिरावट के साथ तपिश से कुछ राहत मिली, पर उमस बढ़ गई। उमस के कारण दिन भर लोगों का पसीना नहीं सूखा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 38 जबकि न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार को पारे में बढ़ोतरी से गर्मी का प्रकोप भी बढ़ने की संभावना है। -----------------------------