क्षेत्रीय
05-May-2024


सीतापुर (ईएमएस)। ऐलिया के बसेती गांव में नवनिर्मित खेलमैदान की बाउंड्रीवॉल के दो पिलर वनरोज की टक्कर लगने से क्षतिग्रस्त हो गए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो के साथ लोगों ने सोशल मीडिया पर पिलर की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। वहीं, स्थानीय लोगों की मानें तो वनरोज के झुंड ने खेल मैदान में लगे पाइपों को लांघने का प्रयास किया था। इस वजह से पिलर टूट गए। शनिवार को इन पिलरों को दुरुस्त कराया गया।ऐलिया के बसेती गांव में करीब 9 लाख 17 हजार 609 रुपये से खेल मैदान का निर्माण किया गया है। कुछ माह पूर्व ही इसे खिलाड़ियों के लिए खोला गया। दो दिन पूर्व खेल मैदान के चारदीवारी के पिछले हिस्से के दो पिलर टूट कर गिर गए। मौका पाकर कुछ लोगों ने पिलर की फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि खेल मैदान की बाउंड्री गिरने की शिकायत मिली थी। जांच में पता चला कि वनरोज के झुंड की टक्कर लगने से पिलर गिर गए हैं। उन्हें दोबारा दुरुस्त करा दिया गया है। ---------------------------