राज्य
05-May-2024
...


इन्दौर (ईएमएस) जैसी की पूर्व में ही आशंका थी उसके अनुसार स्कीम नंबर 140 की शराब दुकान का विरोध करने रहवासी सड़क पर उतरे और जमकर नारेबाजी की। सूचना पर क्षेत्रिय विधायक महेंद्र हार्डिया भी मौके पर पहुंचे और रहवासियों का साथ देने की बात की। बता दें कि इस दुकान के विरोध में क्षेत्रवासियों ने कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को पहले ही आवेदन देकर इसके हटाने की मांग की थी। वहीं विधायक महेंद्र हार्डिया ने भी इसके लिए कलेक्टर और संबंधित विभाग को पत्र लिखा था। रहवासियों का आक्रोश के साथ आरोप है कि नए वित्त वर्ष से यहां शराब दुकान को शिफ्ट किया गया है। जिसके चलते लोगों का जीना दुभर हो गया गया है। दिन हो या रात यहां शराबी दुकान के बाहर मजमा लगाकर शराब पीते रहवासियों को अपश्बद भी कहते रहते है। महिलाओं और बच्चों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। बता दें कि जहां शराब की दुकान है, उसके पास पास कई मल्टी और हाईराइज बिल्डिंगें बनी हुई है, जिसमें ज्यादातर अधिकारी वर्ग रहता है, वह शराब दुकान के विरोध में उतर आया और आज हुए प्रदर्शन में शामिल हुआ। प्रदर्शन के बाद रहवासी धरना देने का मन बना चुके हैं। उनका कहना है कि जब तक शराब दुकान नहीं हटती तब तक वे विरोध और धरना देते रहेंगे। ज्ञात हो कि यह दुकान पहले अग्रवाल पब्लिक स्कूल के सामने थी जिसे अब रहवासी क्षेत्र में आईडीए बिल्डिंग में खोल दिया गया है। आनन्द पुरोहित/ 05 मई 2024