06-May-2024
...


लाहौर (ईएमएस)। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ अपने विवादास्पद बयानों के लिए जाने जाते हैं। वहीं अब लतीफ ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को चेताया है कि अगर उसने अगले साल चैम्पियंस ट्राफी खेलने के लिए अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजी तो उसे भी भारी नुकसान होगा। वहीं पाक बोर्ड पीसीबी ने पहले ही साफ कर दिया है कि इस बार वैकल्पिक जगहों पर मुकाबले नहीं होंगे और एशिया कप की तरह से हाइब्रिड मॉडल पर विचार नहीं किया जाएगा। इसी को लेकर लतीफ ने कहा कि, आप द्विपक्षीय सीरीज खेलने से मना कर सकते हैं पर आईसीसी आयोजनों से मना करना मुश्किल है। इसका कारण है कि जब आईसीसी अपनी योजना बनाती है, तो टीमों को पता होता है कि उन्हें कहां खेलने जाना है। जैसे पाकिस्तान को पता था कि उन्हें विश्व कप खेलने के लिए भारत जाना है। इसी कारण आईसीसी क्रिकेट बोर्डों से अनुबंध पर हस्ताक्षर करने को कहती है। लतीफ ने ये भी कहा कि साल 1996 विश्व कप में, ऑस्ट्रेलिया और वेस्डइंडीज ने श्रीलंका जाने से इनकार कर दिया और पूरा समूह बदल गया और श्रीलंकाई टीम विजेता बन गया। ये बहुत बड़ी गलती थी, अगर भारत ने करार पर हस्ताक्षर किये हैं तो उन्हें जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि अब सुरक्षा कारणों से पाक दौरे से इंकार नहीं किया जा सकता है क्योंकि कई बड़ी टीमें हमारे यहां दौरे पर आयी हैं। गिरजा/ईएमएस 06 मई 2024