व्यापार
06-May-2024
...


- सोना 70,961 और चांदी लगभग 81,893 रुपए नई ‎दिल्ली (ईएमएस)। सोने और चांदी की कीमतों में अक्षय तृतीया से पहले बड़ा बदलाव आया है। अभी तक लगातार गिर रहे सोने-चांदी के भाव में सोमवार को तेजी देखने को मिल रही है। सोना आज महंगा हुआ है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने-चांदी की कीमतों में सोमवार सुबह से तेजी जारी है। ‎विशेषज्ञ के मुताबिक अभी सोने-चांदी की कीमतों में आने वाले समय में और तेजी देखने को मिल सकती है। सोने और चांदी की कीमतों में पिछले कई दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है। चांदी के वैश्विक भाव में सोमवार को इजाफा हुआ है। कॉमेक्स पर चांदी का वायदा भाव 1.74 फीसदी की तेजी के साथ 27.16 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 26.89 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिख रहा है। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 2,319.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार :करता दिख रहा है। वहीं सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय उछलकर 2,309.83 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिख रहा है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार को 5 जुलाई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी बढ़कर 81,893 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। वहीं 5 सितंबर 2024 को डिलीवरी वाली चांदी 83,320 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है। इसी के साथ 5 दिसंबर 2024 को डिलीवरी वाली चांदी 84,882 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार को 5 जून 2024 की डिलीवरी वाला सोना 293 रुपये की तेजी के साथ 70,961 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है। 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला सोना 323 रुपये की तेजी के साथ 71,068 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सतीश मोरे/06मई ---