राज्य
06-May-2024


इन्दौर (ईएमएस) रविवार देर रात जावरा कंपाउंड स्थित शहर भाजपा कार्यालय पर दिल्ली हाईकमान के निर्देश के बाद वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित बीजेपी कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक में इन्दौर जिले के सभी नौ विधायकों सहित डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, नगर अध्यक्ष रणवीदे शामिल हुए। जानकारी के अनुसार इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष भी वर्चुअली जुड़े पर भाजपा नेता इस बात को टाल रहे हैं। स्थानीय विधायकों को रविवार रात अचानक बैठक की सूचना दी गई। जिसके बाद रात करीब 10 बजे से विधायकों के कार्यालय पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि बैठक में मुख्य रूप से अक्षय बम के घटनाक्रम के बाद मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह में कमी के साथ मतदान प्रतिशत प्रभावित होने की आशंका पर विचार किया गया। देर रात तक चली इस बैठक में कांग्रेस की नोटा अपील पर भी चर्चा हुई। बैठक के बारे में जगदीश देवड़ा ने बताया कि आज हमारी बैठक मतदान बढ़ाने को लेकर हुई। इसके अलावा किसी मुद्दे पर हमारी चर्चा नहीं हुई। वहीं पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी बैठक के बारे में कहा कि पिछली बार इंदौर मतदान में पीछे था, इस बार इंदौर को मतदान में आगे लाना है। इसी मुद्दे को लेकर बातचीत की गई। बाकी ज्यादातर नेताओं ने बैठक के संदर्भ में बातचीत को टाल दिया। आनन्द पुरोहित/ 06 मई 2024