राज्य
06-May-2024
...


-त्रिवेणी आर्ट गैलरी में नाट्यसंध्या आयोजित बाराणसी,(ईएमएस)। धूप का एक टुकड़ा निर्मल वर्मा की कहानी को अपने बेहतरीन अभिनय के द्वारा प्रस्तुत कर डॉ मंजरी पांडेय ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। वहीं मिताली चक्रवर्ती ने ऑल इज ऑसम और नवीनचंद्र ने एकादशी की प्रस्तुति दी। अभिनय क्षेत्र में अनूठी प्रतिभा संपन्न इन 3 कलाकारों ने अपने अभिनय से त्रिवेणी कला संस्था में सबको भाव विह्वल कर दिया। एकल अभिनय के द्वारा डॉक्टर मंजरी पाण्डेय, नवीनचंद्र और मिताली चक्रवर्ती ने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी। प्रसिद्ध साहित्यकार निर्मल वर्मा की संवेदनशील कहानी धूप का एक टुकड़ा को डॉ. मञ्जरी ने अभिनय से सजीव कर दिया। कार्यक्रम की परिकल्पना और संयोजन सरिता लखोटिया का रहा। प्रारंभ में आगन्तुकों का स्वागत डॉक्टर सिद्धार्थ लखोटिया ने किया और धन्यवाद डॉक्टर निर्मल जोशी ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन अंजना झा ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर वीणा सहाय, डॉक्टर दीपक कुमार, डॉक्टर गौतम चैटर्जी, डॉक्टर सुभाषचंद्र, डॉक्टर सुशांत शर्मा, डाॅ लता पाण्डेय, शशि श्रीवास्तव, डाॅ सुषमा मिश्रा,डाॅ सुधा पाण्डेय, डाॅ रचना शर्मा, प्रो. मंजुला चतुर्वेदी, जयन्ती कुण्डू,उमेश भाटिया समेत शहर के अनेक अन्य कलाकार, साहित्यकार व गणमान्य जन उपस्थित थे। कहानी धूप का एक टुकड़ा के बारे में- इस कहानीकार निर्मल वर्मा की कहानी की नायिका को अपने जीवन में हर एक पड़ाव से होकर गुजरना पड़ता है। प्यार, शादी फिर पति से अलग जीवन व्यतीत करना। वह स्वतंत्र जीवन व्यतीत करने की कोशिश करती है, लेकिन अतीत उसका पीछा नहीं छोड़ता। एकाकी जीवन जीते वह हर दिन उसी पार्क, गिरिजाघर में जाती है और यादों को सहेजने की कोशिश करती है। मंचीय प्रस्तुति - डॉ. मञ्जरी पाण्डेय पार्श्व संगीत- बालमुकुन्द त्रिपाठी। ईएमएस / 06 मई 24