व्यापार
06-May-2024
...


नईदिल्ली (ईएमएस)। भारत की पहली सीएनजी बाइक लेकर स्वदेशी कंपनी बजाज ऑटो अगले महीने आ रही है। बजाज ऑटो इसे 18 जून 2024 को लॉन्च करेगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने पल्सर एनएस400झेड के लॉन्च इवेंट में सीएनजी बाइक की लॉन्च डेट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा है कि यह बाइक कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी और यह भारत में मोटरसाइकिल उद्योग को बदलने में मदद करेगी। इसकी कीमत 90,000 रुपये से लेकर 1,10,000 रुपये के बीच हो सकती है। इसमें एक बड़ा ईंधन टैंक, एक बड़ा सीट, एक व्यापक ग्रैब रेल और निकेल गार्ड से लैस हैंडलबार मिलेगा,जिससे पता चलता है कि यह सीएनजी बाइक आरामदायक और लंबी दूरी के लिए बेहतरीन होगा। बजाज की अपकमिंग बाइक का नाम बजाज ब्रूजर 125 सीएनजी होगा। इसमें 125सीसी का इंजन होगा, जो सीएनजी पर चलेगा। कंपनी का दावा है कि यह बाइक पेट्रोल बाइक के मुकाबले आधी कीमत में चलेगी। सुदामा/ईएमएस 06 मई 2024