खेल
06-May-2024


नमूने देने कभी इंकार नहीं किया नई दिल्ली (ईएमएस)। पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा है कि राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने उन्हें गलत तरीके से निलंबित किया है। बजरंग के अनुसार उन्होंने कभी भी राष्ट्रीय ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट के लिए अपना नमूना देने से मना नहीं किया था। बजरंग ने कहा कि उन्हें नाडा की ओर से ‘एक्सपायर किट’ दी गयी थी और उसी को लेकर उन्होंने सवाल उठाये थे। नाडा ने इसके बाद उन्हें अस्थाई रुप से निलंबित कर दिया जिससे उनके ओलंपिक में खेलने पर भी संकट आ गया है। निलंबन के कारण वह ओलंपिक ट्रॉल में भाग नहीं ले पायेंगे। बजरंग को 23 अप्रैल को नाडा ने अस्थायी निलंबन सौंपा था। उन्हें आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई से बचने के लिए सात मई तक अपना जवाब भेजने को कहा गया है। वहीं अब ये पहलवान विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) से शिकायत करने की योजना बना रहा है। गौरतलब है कि बिश्केक में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के लिए पुरुषों की राष्ट्रीय टीम चुनने के लिए ट्रायल 10 मार्च को सोनीपत में हुए थे। इसमें बजरंग मुकाबला हारने के बाद मूत्र का नमूना दिए बिना ही प्रतियोगिता स्थल से चले गये थे। उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे वकील नाडा के पत्र का जवाब देंगे।’’ इस बीच भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) अध्यक्ष संजय सिंह ने हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले में उन्हें जानकारी नहीं दी गयी। उन्होंने कहा, ‘‘नाडा के अधिककारी हमारे साथ संवाद करते रहते हैं। यहां तक कि हमने हाल ही में हुए फेडरेशन कप के बारे में भी चर्चा की, जहां उन्होंने विजेताओं से नमूने इकट्ठा करने के लिए अधिकारियों को भेजा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इसके बाद भी उन्होंने हमें बजरंग पुनिया के निलंबन के बारे में नहीं बताया। मैंने आज सुबह नाडा अधिकारियों को फोन किया और उनके पास मेरे सवाल का कोई जवाब नहीं था। अब मैं नाडा को पत्र लिखने और वाडा को इस बारे में सूचित करने की योजना बना रहा हूं।’’ इससे पहले ऐसी भी खबरें आयी थी कि विनेश फोगाट ने भी पटियाला में महिलाओं के 50 किग्रा का ट्रायल जीतने के बाद शुरू में अपना नमूना देने से इनकार कर दिया था। गिरजा/ईएमएस 06 मई 2024