खेल
06-May-2024


त्रिनिदाद के प्रधानमंत्री कीथ रोले ने कहा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम करेंगे पोर्ट आफ स्पेन (ईएमएस)। टी20 क्रिकेट विश्वकप पर आतंकी हमले आ खतरा मंडरा रहा है। विश्वकप जून में संयुक्त रुप से वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाला वाला है। एक रिपोर्ट के अनुसार वेस्टइंडीज सरकार को ये धमकी मिली है। अभी तक स्पष्ट रुप ये पता नहीं चला है कि धमकी किस संगठन ने दी है पर अब तक मिले संकेतों के अनुसार इसके पीछे आईएसआईएस है। इसकी अफगानिस्तान-पाकिस्तान शाखा आईएस खुरासन के वीडियो संदेश भी मिले हैं, जिसमें कई देशों पर हमलों की बात कही गयी है और आतंकी समूह के समर्थकों से इसमें शामिल होने की अपील भी की गई है। वहीं त्रिनिदाद के प्रधानमंत्री कीथ रोले ने कहा कि इस खतरे से निपटने के लिये सुरक्षा उपायों को और पुख्ता किया जाएगा। एक जून से होने वाले टी20 विश्व कप में भारत, ऑस्ट्रेलिया सहित 20 टीमें भाग लेंगी। वेस्टइंडीज में प्रारंभिक दौर के कुछ मैचों के अलावा पूरा सुपर आठ चरण, सेमीफाइनल और फाइनल खेला जायेगा। रोले ने इस धमकी की आलोचना करते हुए कहा ,‘‘ यह दुख की बात है कि 21वीं सदी में भी दुनिया में आतंकवाद का खतरा अलग अलग रूपों में मंडरा रहा है।’’ उन्होंने किसी संगठन का नाम नहीं लिया पर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसे पीछे इस्लामिक स्टेट संगठन है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज में सभी छह आयोजन स्थलों की पूरे टूर्नामेंट के दौरान कड़ी निगरानी रखी जायेगी जिससे सुरक्षा में कोई घुसपैठ नहीं कर सके। वेस्टइंडीज में विश्व कप मैच एंटीगा और बारबुडा, बारबाडोस, गयाना, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनाडा, त्रिनिदाद और टोबैगो में खेले जायेंगे। वहीं अमेरिका में मैच फ्लोरिडा, न्यूयॉर्क और टैक्सास में होंगे। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा कि विश्व कप की पूरे इंतजाम किये जा रहे हैं। वहीं क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव्स ने ‘कहा ,‘‘ हम अधिकारियों के साथ मिलकर हालात पर लगातार नजर रखे हुए हैं और टूर्नामेंट की सुरक्षा के कड़े उपाय किये जा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हम सभी हितधारकों को टी20 विश्व कप की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त करना चाहते हैं। हमने व्यापक और मजबूत सुरक्षा योजना बनाई है।’’ इस मामले में आईसीसी ने कहा कि वह वेस्टइंडीज क्रिकेट के साथ हैं। गिरजा/ईएमएस 06 मई 2024