राष्ट्रीय
06-May-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। 25 किलोग्राम सोने की तस्करी के मामले में पकड़ी गई भारत में अफगानिस्तान की राजयनिक जाकिया वारदाक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने व्यक्तिगत हमलों और मानहानि का आरोप लगाते हुए पद से इस्तीफा दे दिया। अफगानिस्तान में तालिबान के अगस्त 2021 में सत्ता में आने के बाद वे भारत में कार्यवाहक राजदूत भी थीं। बता दें कि 25 अप्रैल को डीआरआई के अधिकारियों ने मुंबई एयरपोर्ट पर वारदाक को रोककर उनकी तलाशी ली थी। तलाशी के दौरान अधिकारियों ने 18.6 करोड़ रुपए के मूल्य का 25 किग्रा सोना बरामद किया था। कथित तौर पर वह इस सोने को दुबई से भारत में तस्करी करने की कोशिश कर रही थी। जकिया को तीन साल पहले मुंबई में महावाणिज्य दूत के रूप में भारत भेजा गया था। वह पिछले साल के अंत से नई दिल्ली में कार्यवाहक राजदूत के रूप में काम कर रही थीं। वारदाक ने अपने इस्तीफे में कहा है कि बीते साल से उन पर और उनके परिवार और करीबी रिश्तेदारों पर निजी हमले किए जा रहे हैं। इसका उन पर प्रभाव पड़ रहा है। इन आरोपों के बाद उन्हें अपनी जिम्मेदारी निभाने में परेशानी हो रही है। जाकिया ने कहा कि उन पर लगे आरोपों से उन्हें बिल्कुल हैरानी नहीं हुई, क्योंकि सार्वजनिक जीवन में इस तरह के हमलों के लिए वह पहले से तैयार थीं। जाकिया ने कहा कि इस तरह के आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि अपने देश की सेवा की सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम किया। लेकिन मौजूदा हालात को देखकर उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने का कठिन फैसला लिया है। आशीष दुबे / 06 मई 2024