व्यापार
06-May-2024
...


सेंसेक्स 17.39 अंक ऊपर आया , निफ़्टी 33.15 अंक गिरा मुम्बई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को सपाट कारोबार हुआ। दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के बाद भी निवेशकों की मुनाफावसूली से बाजार नीचे आया है। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 17.39 अंक करीब 0.02 फीसदी ऊपर आकर 73,895.54 अंक पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 33.15 अंक तकरीबन 0.15 फीसदी टूटकर 22,442.70 अंक पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर पांच फीसदी ऊपर आये। बैंक के शेयरों में यह तेजी मार्च तिमाही का लाभ फीसदी बढ़ने से आई है। इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, टेक महिंद्रा और इंडसइंड बैंक के शेयर लाभ पर बंद हुए। वहीं टाइटन का शेयर 7 फीसदी जबकि भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर भी नीचे आये। इसके अलावा अगर दुनिया भर के बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजारों में शंघाई और हांगकांग सकारात्मक रुख पर बंद हुए जबकि जापान और दक्षिण कोरिया के शेयर बाज़ार बंद थे। यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे और अमेरिका का वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुआ। इससे पहले गत दिवस भी बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। इससे पहले आज सुबह वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की तेज शुरुआत रही। सुबह बाजार खुलते समय बीएसई का सेंसेक्स 318.53 अंकों की बढ़त के साथ 74,196 पर और निफ्टी 85.75 अंकों की तेजी के साथ 22,561 के लेवल पर खुला है। वहीं शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 480 अंक चढ़कर 74,359.69 अंक पर और निफ्टी करीब 113 अंक की बढ़त के साथ 22,588.80 अंक पर पहुंच गया गिरजा/ईएमएस 06मई 2024