खेल
06-May-2024


लाहौर (ईएमएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा है उनकी टीम इस बार टी20 विश्वकप जीतेगी। पाक टीम अभी टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड और आयरलैंड गयी है। इसी के आधार पर विश्वकप के लिए टीम का चयन होगा पर आजम अभी से अपनी टीम की जीत का दावा कर रहे हैं। आजम ने कहा, ‘हमें भरोसा है कि पाक टीम विश्वप जीतने जा रहा है। हम 2021 और 2022 में फिनिश लाइन पार नहीं कर पाए थे पर हमें पूरा भरोसा है कि इस बार देश को गर्व करने का अवसर देंगे।’ पाकिस्तान की टीम 2022 में खेले गए टी20 विश्व कप में उपविजेता रही थी पर साल 2021 में उसे सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी थी। पाकिस्तान को 10 मई से आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलने के बाद पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड पहुंचेगी। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 22 मई से 30 मई के बीच 4 टी20 मैच खेले जाएंगे। इंग्लैंड-आयरलैंड दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम में मोहम्मद हारिस को शामिल नहीं किया गया है। कप्तान बाबर आजम ने इस पर कहा, ‘मैं मानता हूं कि टी20 विश्व कप 2022 के बाद से ही हारिस को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। हारिस की टॉप-ऑर्डर में बनती है जहां मेरे अलावा मोहम्मद रिजवान, सईम, फखर जमां भी हैं। इसी कारण उन्हें कम मौके मिले। पीएसएल में उन्हें मौके मिले पर वे उसका फायदा भी नहीं उठा पाए।’ आयरलैंड और इंग्लैंड सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान आगा, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, उस्मान खान। गिरजा/ईएमएस 06 मई 2024