क्षेत्रीय
06-May-2024
...


संस्कार भारती जिला धार की वार्षिक साधारण सभा संपन्न। नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ। धार (ईएमएस)। संस्कार भारती जिला धार की साधारण सभा बैठक दिनांक 5 मई 2024 को लालबाग स्थित विक्रम ज्ञान मंदिर में संस्कार भारती मालवा प्रांत की अध्यक्ष श्रीमती कल्पना झोकरकर, धार इकाई के संरक्षक डाॅ. शरद विजयवर्गीय, प्रांतीय सह महामंत्री पराग भोसले के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत अतिथियों द्वारा भगवान नटराज की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर की गई। संस्कार भारती ध्येय गीत श्रीमती अर्चना मुकाती द्वारा गाया गया। -अतिथि स्वागत परिचय- श्रीमती कल्पना झोकरकर का स्वागत श्रीमती सीमा गायकवाड़ ने किया। डाॅ. शरद विजयवर्गीय का स्वागत वरिष्ठ संगीतकार दीपक खलतकर ने किया। पराग भोसले का स्वागत प्रसिद्ध चित्रकार प्रेमसिंह सिकरवार ने किया। अतिथियों का परिचय श्रीमती नेहा यादव द्वारा दिया गया। तत्पश्चात उपस्थित सदस्यों द्वारा स्वयं का परिचय दिया गया। गतवर्ष के आय व्यय का वाचन श्री विवेक यादव द्वारा किया गया। वर्ष भर हुई गतिविधियों का वाचन पुष्पजीत भोसलेें ने किया। तत्पश्चात श्रीमती झोकरकर द्वारा सदस्यों को संबोधित करते हुए संस्कार भारती का परिचय और कार्य पद्धति के बारे में बताया। उन्होंने समाज में विलुप्त होती जा रही कला एवं संस्कृति को पुनर्जीवित करने पर जोर दिया एवं संस्कार भारती में युवाओं को आगे आने का आवाह्न किया। उन्होंने कला प्रेमियों से भी कहा कि बच्चों और युवाओं को पास में बिठाकर अपनी कला, संस्कृति, संस्कारों को सीखाने का प्रयास करें। समाज में शिक्षा की स्थिति तो बेहतर हो रही है, किंतु संस्कार शून्य होते जा रहे है। आज आवश्यक है कि शिक्षा संस्कार सहित हो, ना की शिक्षा संस्कार रहित बिना संस्कार के कोई भी शिक्षा पूरी नहीं है, सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा एवं किसी संस्था में केवल पद प्राप्त करना हमारा ध्येय नहीं होना चाहिए पूरे समर्पण भाव से सभी को मिलकर संस्था के लिए आगे आना होगा। समय समय पर कार्यशालाओं से बच्चो को प्रशिक्षण द्वारा प्राचीन एवं पारंपरिक कलाओं के प्रति जागरूक करना चाहिए। नवीन कार्यकारिणी की घोषणा संस्कार भारती मालवा प्रांत की अध्यक्ष श्रीमती कल्पना झोकरकर द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए नवीन कार्यकारणी की घोषणा की जो इस प्रकार है, अध्यक्ष- गौरव अग्रवाल, महामंत्री- विवेक यादव , सहमहामंत्री- श्रीमती मिनाक्षी लहरे, कोषाध्यक्ष-संजय उपाध्याय, सहकोषाध्यक्ष- श्रीमती अर्चना मुकाती को बनाया गया । पूर्व अध्यक्ष अतुल कालभवर द्वारा नए अध्यक्ष गौरव अग्रवाल को माला पहनाकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम का संचालन चेतन शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर रामगोपाल शर्मा, श्रीमती वृषाली देशमुख, डाॅ. देशराज वशिष्ठ, श्रीमती रेणुका गायकवाड़, श्रीमती किरण रावल, श्रीमती रूचि नायकवाड़े, श्रीमती नंदा मुरमकर, सुश्री ममता डामोर, श्रीमती अपर्णा उज्जैनकर, अमित विजयवर्गीय, श्रीमती रूपाली साठे, श्रीमती भारती कराले, रितेष पांडे, श्रीमती विजयारानी सोलंकी, विनोद चैहान, श्रीमती उमा मोहिते, दुर्गेश नागर, श्रीमती भावना पवार, ओमप्रकाश सोलंकी , भूपेन्द्र सिंह चैहान, योगेश कबीरपंथी, श्रीमती पूजा वर्मा, श्रीमती लक्ष्मी सेठी, श्रीमती श्वेता अग्रवाल, श्रीमती कल्पना कालभवर आदी उपस्थित थे । मतदान की शपथ संस्था के संरक्षक डाॅ. शरद विजयवर्गीय एवं पूर्व अध्यक्ष अतुल कालभवर द्वारा सभी सदस्यों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ दिलवाई गई और आग्रह किया की आप अपने परिवारजन व मित्रों को भी शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करेगें । आभार श्रीमती सुनिता देवासकर द्वारा किया गया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी श्री रॉकी मक्कड़ जी द्वारा दी गई। रॉकी/06/05/2024