राज्य
06-May-2024


इन्दौर (ईएमएस) श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति के शिवाजी सभागृह में पुणे के सुधांशु नाईक ने महाराष्ट्र साहित्य सभा के 62वें शरदोत्सव के दूसरे दिन सुनीता श्रीनिवास हवलदार स्मृति भगवान श्रीकृष्ण, आर्य चाणक्य आणि छत्रपति शिवरायः राजनीति चा सुयोग्य वापर करनारे धुरंधर विषय पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। नाईक ने कहा कि छत्रपति शिवाजी ने हिंदवी स्वराज की स्थापना व मातृभूमि की रक्षा के लिए बुद्धि कौशल व कूटनीति से मुगल शासकों को परास्त कर सुखी, स्थिर शासन स्थापित किया। इस अवसर को लेखिका अस्मिता हवलदार की पुस्तक आव्हनाचे लाऊन अत्तर का विमोचन व रक्तदाता दीपक नाईक का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र फणसे ने की। बृ.म. मंडल अध्यक्ष मिलिंद महाजन, शरदोत्सव कार्याध्यक्ष प्रदीप चौधरी, सचिव सुनील मतकर, सभा अध्यक्ष अश्विन खरे, सचिव प्रफुल्ल कस्तूरे मंचासीन थे। अतिथि स्वागत अशोक आमनापुरकर, हेमंत पन्हालकर, सुरेश कुलकर्णी, दीपेश ठोंबरे, विनीता धर्म, दीपाली सुदामे, अनिल नागपुरकर ने किया। संचालन मनीष खरगोनकर ने किया। आभार पंकज टोकेकर ने माना। आनन्द पुरोहित/ 06 मई 2024