क्षेत्रीय
06-May-2024
...


अशोकनगर (ईएमएस)। सोमवार को संस्कृति विद्यालय में नीट 2024 की परीक्षा का आयोजन किया गया। आपको बता दें संस्कृति विद्यालय जिले का एकमात्र विद्यालय है जहां पिछले तीन वर्षों से इस परीक्षा का आयोजन किया जाता आ रहा है। इस वर्ष लगभग 850 परीक्षार्थी इस परीक्षा केंद्र से सम्मिलित हुए। परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी की जिला समन्वयक अधिकारी इंदरपाल कौर ने बताया कि नीट की परीक्षा कुछ गिनी चुनी परीक्षाओं में से एक है जिनका आयोजन अत्यधिक चुनौती पूर्ण होने के साथ-साथ काफी संवेदनशील भी होता है किंतु जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के सहयोग से इसका सफलतम आयोजन संस्कृति विद्यालय में किया गया। निदेशक श्री देवेंद्र सिंह जी ने जिला स्तर के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों एवं समस्त शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापन किया जिनके सहयोग से यह परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई। केंद्र अध्यक्ष सुश्री प्रतिभा पटेल ने बताया कि इस केंद्र पर परीक्षार्थियों का उपस्थित प्रतिशत 98 प्रतिशत से भी अधिक रहा। सभी परीक्षार्थियों के लिए सर्वोत्तम व्यवस्था की गयी थी। इस वर्ष इस परीक्षा में तीन निरीक्षकों की भी नियुक्ति की गई थी जिसमें भोपाल से ओरिएंटल स्कूल की प्राचार्या स्वप्ना आफले सहित शहर के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अतुल गुप्ता एवं डॉ. शालिनी राय शामिल थे। ईएमएस/ओमप्रकाश रघुवंशी/ 06 मई 2024