क्षेत्रीय
06-May-2024
...


::वाल्मीकि समाज की बेटी ने फिर किया शहर प्रदेश और देश का नाम रोशन:: इन्दौर (ईएमएस) विगत 16 मार्च को जय श्री राम बोलकर संयुक्त राष्ट्र संघ में दी गई अपनी स्पीच से दुनियाभर में छा जाने वाली इन्दौर की बेटी रोहिणी घावरी ने जेनेवा स्विट्जरलैंड में डॉक्टर ऑफ बिजेनस (डीबीए) पीएचडी की इंटरनेशनल डिग्री प्राप्त कर शहर का नाम फिर रोशन किया। रोहिणी के माता पिता वाल्मीकि समाज के शिव घावरी और नूतन घावरी है। जेनेवा में डिग्री के साथ रोहिणी के सम्मान कि खबर आते ही इंदौर में रोहिणी के माता पिता को बधाई देने और सम्मानित करने वालों का तांता लग गया। वाल्मीकि समाज सहित कई अन्य समाज के पदाधिकारियों और शहर के गणमान्य जनों ने उनकी बेटी की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते सम्मानित किया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जनों ने उनके घर अमर टेकरी विकास नगर में आकर रोहिणी के पिता माता का पुष्प माला से स्वागत किया और सम्पूर्ण बस्ती में ढोल बजाकर मिठाई वितरित की गई। ज्ञात हो कि रोहिणी ने जेनेवा स्विट्‌जरलैंड में हुई संयुक्त राष्ट्र संघ की एक कार्यशाला में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था। उसकी स्पीच पूरी दुनिया में बहुत सुनी गई थी। रोहिणी को म.प्र. सरकार ने पीएचडी करने के लिए एक करोड़ की स्कॉलरशिप दी थी। बता दें कि रोहिणी की एक बहन डॉ. कोमल घावरी दमोह जिला मेडिकल ऑफिसर के पद पर पदस्थ है वहीं एक बहिन एलएलबी फ़ाइनल कर रही है और भाई SGSTIS कालेज में बीटेक कर रहा है। रोहिणी की माँ श्रीमती नूतन घावरी कर्मचारी राज्य बीमा इंदौर की नेहरू नगर डिस्पेंसरी में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत हैं और पिता शिव घावरी सफाई कार्य छोड़कर समाज सेवा कर रहे है। आनन्द पुरोहित/ 06 मई 2024