राज्य
07-May-2024
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के सभी मतदान केंद्रों में सुबह से ही भीड़ देखी जा रही है। कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती डॉ. रूपल ठाकुर, पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ तिवारी, निगमायुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगई, जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा ने रामपुर पीडब्ल्यूडी आदर्श मतदान केंद्र 127 में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने सभी से वोट डालने की अपील करते हुए सेल्फी भी ली। अपील करते हुए कहा है कि वे भी बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले। भारतीय लोकतंत्र दुनिया की सबसे मजबूत शासन प्रणाली है। चुनाव इस लोकतंत्र का महापर्व है, जिसमें हम सभी खुशियों के साथ मतदान कर अपनी सहभागिता निभाएं। हम सबों का दायित्व है कि 18 वर्ष की आयु पुरी करने वाले सभी युवाओं को वोटर बनाएं और उन्हें मताधिकार के प्रयोग करने में प्रोत्साहित करें। भारत निर्वाचन आयोग अपनी व्यवस्था के लिए विश्वस्तर पर स्थान रखता है। कोरबा लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। लोकसभा चुनाव 2024 में कोरबा लोकसभा क्षेत्र से 27 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 8 विधानसभा के 16 लाख से ज्यादा पंजीकृत मतदाता अपना सांसद चुनेंगे। कोरबा जिले में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कोरबा संसदीय क्षेत्र में मुख्य मुकाबला कांग्रेस की मौजूदा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत और भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे के बीच माना जा रहा है। चुनाव को शांतिपूर्वक कराने प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद है। 07 मई / मित्तल