ट्रेंडिंग
07-May-2024
...


नई दिल्ली(ईएमएस)। देश के 11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण का मतदान चल रहा है। सुबह 9 बजे तक 10.57 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें महाराष्ट्र में सबसे कम 6.64 तथा पश्चिम बंगाल में अब तक सर्वाधिक 15.85 प्रतिशत मतदान हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह की शुरुआत अपने मतदान से की। उन्होंने अहमदाबाद में सुबह 7 बजे वोट डाला और लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कर्नाटक के कलबुर्गी में अपना वोट डाला। उन्होंने आगे कहा कि ‘इस बार सभी व्यापारी और गरीब लोग मिलकर कांग्रेस को जिताएंगे। लोग पछता रहे हैं कि पिछली बार उनसे गलती हुई और वे भारी बहुमत से कांग्रेस पार्टी को चुनेंगे। मतदान करने आए पीएम मोदी ने कहा कि भारत की चुनाव प्रक्रिया और प्रबंधन दुनिया के लोकतंत्रों के लिए सीखने का एक उदाहरण है। दुनिया के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों को एक केस स्टडी करनी चाहिए। करीब 64 देशों में चुनाव हैं और सभी की तुलना होनी चाहिए। यह वर्ष लोकतंत्र के उत्सव की तरह है… मैं देशवासियों से फिर कहता हूं कि बड़ी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र का त्योहार मनाएं। पीएम नरेंद्र मोदी ने मीडिया कर्मियों से लोकसभा चुनाव को कवर करते समय अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने को कहा है। पीएम मोदी ने कहा, आपको अधिक पानी पीना चाहिए और यह आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा होगा और आपको ऊर्जा भी देगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, आज के चरण में मतदान करने वाले सभी लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं। उनकी सक्रिय भागीदारी निश्चित रूप से चुनावों को और अधिक जीवंत बनाएगी। सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत असम -10.12 बिहार – 10.03 छत्तीसगढ़ :13.24 गोवा: 12.70 गुजरात: 9.87 कर्नाटक: 9.45 मध्य प्रदेश : 14.22 महाराष्ट्र : 6.64 उत्तर प्रदेश : 12.64 पश्चिम बंगाल : 15.85 दादर नगर हवेली और दमन और दीव : 10.13 अमित शाह ने अहमदाबाद में वोट डाला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उनके बेटे और बीसीसीआई सचिव जय शाह और उनकी पत्नी सोनल शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में अपना वोट डाला। गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए मतदाताओं से अपील की और लिखा ‘लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान करने वाले सभी मतदाताओं से अपील है कि मतदान को अपना कर्त्तव्य समझकर राष्ट्रनिर्माण में योगदान दें। एक बार फिर तुष्टीकरण मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, क्षेत्रवाद मुक्त, जातिवाद मुक्त और परिवारवाद मुक्त व्यवस्था के लिए मतदान करें। एक ऐसी सरकार चुनें, जिसके पास लोक कल्याण का अनुभव और विकसित भारत का ब्लूप्रिंट हो। आपका एक वोट दशकों तक न सिर्फ आपके, बल्कि पूरे देश के भाग्योदय की नींव रखेगा।’गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भावनगर में मतदान किया। इसके अलावा, केन्द्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने गांव हनोल में परिवार संग मतदान किया। मनसुख मंडवीया ने विश्वास जताया है गुजरात में 25 में से 25 सीट आयेगी और भाजपा 370 के पार जाएगी। राजनाथ सिंह ने मतदाताओं से की अपील रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मतदाताओं से अपील करते हुए एक्स पर पोस्ट पर लिखा ‘लोकसभा चुनाव के आज तीसरे चरण में मतदान करने वाले सभी लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह। विशेष रूप से पहली बार मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए और भारत के लोकतंत्र को मजबूत करना चाहिए।’ योगी आदित्यनाथ की लोगों से अपील उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वोटिंग से पहले एक्स पर एक पोस्ट कर लोगों से मतदान करने की अपील की है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा ‘लोकतंत्र के महापर्व का आज तीसरा चरण है। सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि विरासत एवं विकास की अवधारणा को निरंतरता देने एवं ‘विकसित भारत’ की संकल्पना को पूरा किए जाने हेतु मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट भारत को दुनिया की महाशक्ति के रूप में स्थापित करने में योगदान दे सकता है। याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान।’ वहीं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राकांपा नेता अजीत पवार ने गंगूबाई काटे जिला परिषद प्राथमिक स्कूल, बूथ नंबर पर अपना वोट डाला। बारामती निर्वाचन क्षेत्र में 224 कटेवाड़ी। बारामती लोकसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है क्योंकि उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार इस निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के नेतृत्व वाले महा युति गठबंधन की उम्मीदवार हैं और उनकी बहन सुप्रिया सुले महा विकास उम्मीदवार हैं। टीएमसी बूथ अध्यक्ष भाजपा उम्मीदवार में झड़प लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान जारी है। इस बीच पश्चिम बंगाल के जंगीपुर में मतदान प्रक्रिया के दौरान एक मतदान केंद्र पर टीएमसी के एक बूथ अध्यक्ष की भाजपा उम्मीदवार धनंजय घोष से झड़प हो गई। धनंजय घोष ने कहा, ”मैं बीजेपी का उम्मीदवार हूं और मुझे टीएमसी के बूथ एजेंट ने धमकी दी है…अगर एक उम्मीदवार के साथ ऐसा व्यवहार किया जा सकता है, तो आम लोगों के साथ क्या हो सकता है। हम इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे। तीसरे चरण के प्रमुख उम्मीदवार गांधी नगर, गुजरात से अमित शाह (भाजपा); राजगढ़, मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह (कांग्रेस); विदिशा, मध्य प्रदेश से शिवराज सिंह चौहान (भाजपा); डिंपल यादव (समाजवादी पार्टी), मैनपुरी, उत्तर प्रदेश से; बारामती, महाराष्ट्र से सुप्रिया सुले (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- शरद पवार); राजकोट, गुजरात से पुरषोत्तम रूपाला (भाजपा); गुना, मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया (भाजपा); धारवाड़, कर्नाटक से प्रल्हाद जोशी (भाजपा), शिमोगा, कर्नाटक से केएस ईश्वरप्पा (भाजपा)। विरेन्द्र सिंह विश्वकर्मा/ 07 मई 24