राज्य
07-May-2024
...


जानें मतदान से जुड़े पहलू फिरोजाबाद (ईएमएस)।लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत वोट डाले जा रहे हैं। चिलचिलाती धूप में पूर्वाह्न 11 बजे तक 27.59 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस सीट पर कुल 7 उम्मीदवार हैं जिनकी किस्मत का फैसला फिरोजाबाद के 18 लाख 90 हजार मतदाता करेंगे।इस क्षेत्र को 28 जोन और 188 सेक्टरों में बांटकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए है।जिले में कुल 1253 मतदान केंद्र और 2253 बूथों पर वोट डाले जा रहे है। फिरोजाबाद लोकसभा के चार गांवों में वोट बहिष्कार की भी खबर है जिनमें गांव नीम खेरिया,नगला ऊमर, गढ़ी घिरौली,नगला महादेव,शामिल है। ड्रोन से मतदान केंद्रों की निगरानी की जा रही है। इस सीट की बात करें तो वैसे तो यहां सपा,बीजेपी और बसपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है लेकिन मुख्य मुकाबला सपा के अक्षय यादव और बीजेपी के ठाकुर विश्वदीप सिंह के बीच है। शुरूआती दौर में मतदान के प्रति लोगों में काफी उत्साह दिखायी दे रहा है। मतदान केंद्रों पर पैरा मिलिट्री फोर्स की थी तैनाती की गई है। उत्तर प्रदेश की जिन लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण को वोट डाले जा रहे है उनमें एक सीट फिरोजाबाद भी है।यह सीट इसलिए और खास हो गयी है कि यहां से सपा की टिकिट पर सैफई परिवार के सूरमा अक्षय यादव चुनाव लड़ रहे है।अक्षय यादव सपा के मुख्य महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव के बेटे और अखिलेश यादव के चचेरे भाई है।वैसे तो कुल सात प्रत्याशी मैदान में है जिनमें से मुकाबला सपा के अक्षय यादव,बीजेपी के ठाकुर विश्वदीप सिंह,बसपा के चौधरी बशीर के बीच है।सड़क,बिजली, खारा पानी जैसे स्थानीय मुद्दों को लेकर यहां के वोटर्स अपना सांसद चुन रहे है।तमाम वोटर्स का कहना है कि वह नेशनल मुद्दों को लेकर अपना सांसद चुनेंगे।कुल मिलाकर सुबह से ही वोटरों का मतदान केंद्रों पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।सुबह सात बजे से ही लोग कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए है। जसराना इलाके के नगला धनी गांव में पुलिस ने बीएलओ को भी हिरासत में लिया है। बीएलओ पर सपा के बस्ते पर बैठकर पर्चियां बनवाने और वोटर्स को सपा के पक्ष में वोट देने के लिए प्रेरित करने का आरोप है। ईएमएस