राष्ट्रीय
07-May-2024
...


श्रीनगर,(ईएमएस)। जम्मू कश्मीर में हुए हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चला रखा है। इसी के तहत सोमवार सुबह दक्षिण कश्मीर में कुलगाम के रेडवानी पाईन इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। इसी बीच सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई जो कि मंगलवार सुबह तक जारी रही है। मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त रुप से मोर्चा संभाला है। सूत्र बता रहे हैं कि शीर्ष लश्कर कमांडर बासित अहमद डार कुलगाम की इस मुठभेड में घेरा जा चुका है। गौरतलब है कि पिछले साल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लश्कर के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के कमांडर बासित अहमद डार पर 10 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया था। पुलिस अधिकारियों की मानें तो बासित अनेक हत्याओं का मास्टरमाइंड रहा है। बताया जाता है कि रेडवानी के कुलगाम का निवासी बासित, अप्रैल 2022 में घर से लापता हो गया था। इसके बाद मालूम चला कि वह टीआरएफ में शामिल हो गया। यहां बतलाते चलें कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 4 मई को ही आतंकवादियों ने भारतीय वायु सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था। जबकि 4 अन्य जवान घायल हुए थे। सुरक्षा अधिकारियों के बताए अनुसार हमला शनिवार शाम को तब हुआ था जबकि वायुसेना का काफिला जिले के सुरनकोट इलाके में सनाई टॉप की ओर बढ़ रहा था। इस हमले के बाद ही आतंकवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया। हिदायत/ईएमएस 07मई24