राज्य
07-May-2024


कोरबा (ईएमएस) देश के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान चल रहा है। मतदान के दौरान भाजपा के अलग-अलग दायित्वों का निर्वहन करने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता और कोरबा नगर पालिक निगम नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल मतदान केंद्रों का दौरा करने निकले। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से उनका हाल-चाल पूछा, मतदाताओं को जागरूक करने टीम गठित की, मतदान केंद्रों के अंदर जाकर एजेंटो से बात की, जनता से रूबरू होकर उनके मन की बात को भी टटोला। जिससे उन्हें पता चला कि मतदान केंद्रों में कमरों के बाहर बूथ संख्या बड़े एवं साफ अक्षरों में ना लिखे होने की वजह से सभी को अपना बूथ क्रमांक खोजने में काफी परेशानी हो रही थी। इस समस्या को दूर करने का कोई उपाय होता ना देख हितानंद अग्रवाल ने खुद ही पेंट-ब्रश मंगाकर हर कमरे के बाहर बड़े अक्षरों में बूथ क्रमांक लिखना शुरू कर दिया। इसके पश्चात आने वाले नए मतदाताओं को इस परेशानी से मुक्ति मिली। लोगों ने इस कार्य के लिए हितानंद अग्रवाल को धन्यवाद दिया। 07 मई / मित्तल