राज्य
07-May-2024


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले की चार विधानसभा रामपुर, कोरबा, कटघोरा व पाली-तानाखार जो कोरबा लोकसभा सीट के अंतर्गत आते है। इन चार विधानसभा के मतदान प्रतिशत के आंकड़े को देखकर यह कहा जा सकता हैं कि शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता अपने मत के अधिकार को लेकर काफी सजग हैं। लोकसभा के लिए हो रहे मतदान में सुबह 11 बजे और दोपहर 3 बजे मतदान प्रतिशत के आंकड़े सामने आये। देखा गया कि कोरबा विधानसभा के मतदाताओं की अपेक्षा बाकी 3 विधानसभा के मतदाताओं में मतदान करने और अपनी पसंद का सांसद चुनने में काफी रूचि हैं। कोरबा शहरी क्षेत्र हैं और मतदान केंद्र भी न तो दूरदराज हैं न ही आवागमन की कोई परेशानी है जैसे ग्रामीण इलाकों में रहती हैं। अच्छी व्यवस्था उपलब्ध होने के बावजूद कोरबा में कम मतदान होता दिखा। राजनीतिक दल भी अब तक आये मतदान के प्रतिशत को लेकर अपना-अपना आंकलन करने लगे हुए हैं। कोरबा में कम हो रही वोटिंग को लेकर उनके चेहरे की परेशानी को समझा जा सकता हैं, भाजपा को लगता हैं शहरी वोटर उनके अपने हैं जो मोदी के नाम से वोट करेंगे। जबकि कांग्रेस को इस बार यह लग रहा हैं कि शहर के वोट 2019 के चुनाव की तुलना में अधिक मिलेंगी, क्योंकि प्रत्येक महिला को एक लाख सालाना देने का वादा कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किया हैं। दोनो पार्टी अब कम वोटिंग को लेकर परेशान हैं। शहर में गरज के साथ हो रही बारिश का असर भी मतदान पर पड़ सकता है। कोरबा लोकसभा की 8 विधानसभा में कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले पाली-तानाखार विधानसभा में सबसे ज्यादा 67.83% वोटिंग दर्ज की गई है। सुबह 11 बजे की तरह ही दोपहर 3 बजे तक प्राप्त आंकड़ों में भी कोरबा पीछे है, जहां 48.54% वोट हुए हैं। इसके अलावा कटघोरा में 61.80%, रामपुर में 66.24%, मरवाही में 63.64%, मनेंद्रगढ़ में 58.34%, बैकुंठपुर में 65.75%, भरतपुर सोनहत में 67.73% फीसदी मतदान दोपहर3 बजे तक दर्ज किया गया है। इससे पहले मतदान प्रतिशत के जो आंकड़े सामने आये थे उसमे कोरबा विधानसभा में करीब 38 प्रतिशत ही मतदान हुआ था जबकि बाकी तीनो विधानसभा में करीब 50-51 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा रहा.बता दे की कोरबा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ज्योत्सना महंत, भाजपा उम्मीदवार सरोज पांडे सहित 27 उम्मीदवार मैदान में हैं। पाली-तानाखार विधानसभा में झमाझम वोटिंग हो रही हैं, कांग्रेस को यह लग रहा हैं यह क्षेत्र उनका गढ़ हैं। इसलिए उन्हें यहां अपना फायदा दिख रहा हैं, भाजपा को यह लग रहा हैं कि यहां इस बार भाजपा ने बड़ी मेहनत के साथ कई मैनेजमेंट फंडे भी अपनाए हैं। इसलिए भारी वोटिंग से नेताओं के चेहरे खिले हुए हैं। गोंगपा का इस सीट से विधायक हैं, चुनाव में गोंगपा प्रत्यशी श्यामलाल मारकम मैदान में हैं।इसलिए उन्हें यह महसूस हो रहा हैं अधिक वोटिंग का सर्वाधिक फायदा उन्हें मिलेगा। 07 मई / मित्तल