राज्य
07-May-2024


पटना,(ईएमएस)। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की एक बार फिर तबीयत बिगड़ गई, जिस कारण उन्हें पटना के एक हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां उनका एमआरआई किया गया। तेजस्वी की तबियत खराब होने का एक वीडियो भी सामने आया है, इसमें साफ देखा जा सकता है कि वो काफी तकलीफ महसूस कर रहे हैं। यहां बतलाते चलें कि पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को कमर दर्द होने की शिकायत है, इसके चलते उनकी एक बार फिर तबियत बिगड़ गई। बढ़ते दर्द के कारण आईजीआईएमएस हॉस्पिटल पटना में एमआरआई करवाई गई। उनके स्पाइनल सेग्मेंट में पिछले 10 दिनों से तकलीफ है, जिस कारण पिछले 4 दिन से दर्द ज्यादा बढ़ा हुआ है। इस तकलीफ के बावजूद तीसरे चरण के मतदान तक तेजस्वी 109 चुनावी सभाएं कर चुके हैं। वो दर्द निवारक दवाओं के साथ ही इंजेक्शन ले रहे हैं और लगातार चुनाव प्रचार पर जा रहे हैं। बताया गया है कि शाम होते-होते जबकि वो तीसरी-चौथी सभा कर चुके होते हैं के बाद दर्द अधिक बढ़ जाता है। ऐसे ही जब तेजस्वी अररिया में जनसभा करने गए थे तो अचानक उनकी पीठ में दर्द हुआ था। इस दौरान उन्हें चलने में भी खासी परेशानी महसूस हुई थी। तब सुरक्षाकर्मियों ने तेजस्वी को सहारा दिया और मंच से कार तक पहुंचाया था। यह घटना तब घटी थी जबकि वो अररिया में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे थे। हिदायत/ईएमएस 07मई24