राज्य
07-May-2024


इन्दौर (ईएमएस) अलग अलग थाना क्षेत्रों में आत्म हत्या और संदिग्धावस्था में मौत के चार मामला सामने आए हैं। इनमे से दो आत्महत्या के मामले ज़हर खाकर खुदकुशी करने के है। दिनेश पिता लालजी उम्र तकरीबन उनअस्सी साल निवासी सिरपुर परिजनों को घर में बेसुध मिला। दिनेश के परिवार के सभी सदस्य मजदूरी करते हैं वे जब मजदूरी कर घर पहुंचे तो दिनेश को बेसुध अवस्था में देख इलाज के लिए तुरंत एमवाय अस्पताल लाये, लेकिन मौत हो गई। परिजनों के अनुसार उसने जहर खा लिया था। पोस्टमार्टम के बाद हकीकत सामने आएंगी वहां। वहीं एक अन्य मामले में अज्ञात कारणों के चलते एक साठ वर्षीय अधेड़ ने जहर खाकर जान दे दी। वह चोइथराम मंडी में मुकादम का काम करता था। नंदकिशोर पिता बाबूलाल उम्र साठ वर्ष निवासी इन्द्र नगर मल्हारगंज को जहर खाने के चलते एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार उसकी बेटी उसके लिए टिफिन बना रही थी, तभी वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि घबराहट हो रही है। जब परिजन ने उससे बात की तो उसने कहा कि उसने दवाई पी ली है। उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर संदिग्धावस्था में मौत के मामले में एमआईजी थाना पुलिस के अनुसार पाटनीपुरा में रहने वाले पैंसठ वर्षीय खूबचंद की मौत हो गई। तो खजराना थाना पुलिस के अनुसार तंजीम नगर की रहने वाली पैंसठ वर्षीया आशा नामक वृद्धा की संदिग्ध मौत होने के चलते उसके शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आनन्द पुरोहित/ 07 मई 2024