क्षेत्रीय
07-May-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मध्य प्रदेश राज्य शाखा शिवाजी नगर भोपाल में रेडक्रॉस के संस्थापक सर हेनरी ड्यूनॉट के जन्म दिवस पर 8 मई -‘‘विश्व रेडक्रॉस दिवस‘‘ पर रेडक्रॉस चिकित्सालय में वरिष्ठजनों एवं 50 वर्ष की उम्र से अधिक महिलाओं की मधुमेह एवं हड्डी के घनत्व की जांच प्रातः 09:30 से दोपहर 01:00 तक किया जाएगा। रेडक्रॉस राज्य शाखा के चेयरमैन डॉक्टर गगन कोल्हे ने बताया कि रेडक्रॉस के संस्थापक सर हेनरी ड्नाट के पद चिन्हों के अनुरूप विश्व में रेडक्रास द्वारा मानवता सेवा कार्य हेतु किए जाते हैं। इस वर्ष की रेडक्रॉस की थीम ‘‘मानवता को जीवित रखना‘‘ भी इसी के अनुसार है, इस थीम के अनुरूप रेडक्रॉस राज्य शाखा एवं जिला इकाइयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 08 मई को भीषण गर्मी को देखते हुये रेडक्रॉस चिकित्सालय के बस स्टॉप पर निःशुल्क शीतल जल की व्यवस्था की गई है। उक्त दिवस पर रेडक्रास चिकित्सालय में आयोजित मधुमेह शिविर में डॉ.संजीव गुलाटी मधुमेह विशेषज्ञ एवं रेडक्रॉस राज्य शाखा के प्रबंध समिति सदस्य मधुमेह की जांच के उपरांत परामर्श दिया जावेगा। इसके अतिरिक्त रेडक्रास चिकित्सालय के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित दधीज द्वारा हड्डियों के घनत्व की जांच कर लोगों को बीमारियों का परीक्षण कर परामर्श दिया जाएगा। रेडक्रॉस राज्य शाखा के जनरल सेक्रेटरी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि रेडक्रॉस में मानवता सेवा कार्य हेतु समय-समय पर वृद्धजन, महिला, दिव्यांग एवं अंधत्व, कुष्ठ रोगी, एवं निःशक्त व्यक्तियों के लिए सेवा कार्यों के लिये विभिन्न शिविरों के आयोजन किए जाते है। जिला रेडक्रॉस इकाई में सेवा कार्य संबंधी विभिन्न कार्यक्रम इस वर्ष की थीम ‘‘मानवता को जीवित रखना‘‘ के अनुसार आयोजित किये जाने संबंध में निर्देश दिये गये हैं, जिसमें विशेष तौर पर सिकल सेल एनीमिया एवं क्षय रोग (टीबी) जैसी गंभीर बीमारियों के मरीज का उपचार किये जाने के साथ ही पीड़ितों की सहायता हेतु निःक्षय मित्र बनाकर मरीजो को आवश्यक दवाईयां एवं पोषण आहार उपलब्ध कराया जाता है। प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि विश्व रेडक्रास दिवस पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ अवसर पर रेडक्रास के चेयरमैन डॉ. गगन कोल्हे, प्रबंध समिति सदस्य डॉ. संजीव गुलाटी, लक्ष्मेन्द्र माहेश्वरी, कार्यकारणी सदस्य डॉ.बी.के. श्रीवास्तव सहित रेडक्रास के चिकित्सिक एवं स्टॉफ उपस्थित होंगे।