क्षेत्रीय
07-May-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। बैरसिया थाना पुलिस ने पिता की शिकायत पर कलयुगी बेटे के खिलाफ मारपीट का मामला कायम किया है। आरोप है की बेटा उनके पैतृक मकान को बेचने का दबाव बना रहा है, उनके इंकार करने पर बेटे ने न सिर्फ उनके साथ मारपीट की बल्कि उन्हें बचाने आई मॉ को भी मारा। जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर-3, गांव बसई तहसील बैरसिया में रहने वाले 70 वर्षीय जगदीश चौहान ने अपनी शिकायत में बताया की वह मेहनत-मजदूरी करते थे। लेकिन वृद्व उम्र होने के कारण अब वह घर में ही रहते हैं। ग्राम बसई में ही उनका पैतृक मकान है। उनका बेटा सुनील चौहान बीते काफी समय से उनके पैतृक मकान को बेचने का दबाव बना रहा है। लेकिन पिता ने उसे अपना पैतृक मकान बेचने का साफ मना कर दिया था। इसके बाद भी सुनील मकान बेचने पर अड़ा हुआ था, और इसी बात को लेकर पू्र्व में सुनील पिता से विवाद करते हुए मारपीट भी कर चुका है। बीते दिन सुबह के समय सुनील ने एक बार फिर पिता से मकान बेचने की बात का कहते हुए विवाद शुरु कर दिया। पिता जगदीश ने उसे इस बार भी मकान न बेचने की बात कही। तब बेटा सुनील गुस्सा हो गया और पिता को बेरहमी से लात-मुक्कों से मारना शुरु कर दिया। बेटे द्वारा मारपीट किया जाता देख उसकी मां पति को बचाने पहुंची तब आरोपी बेटे ने मां को भी लात मारकर गिरा दिया। इसके बाद सुनील ने माता-पिता को घर से बाहर निकालते हुए कहा कि जब तक वह मकान बेचने को राजी नहीं हो जाते तब तक वह उन्हें मकान में घुसने नहीं देगा। इस बार परेशान वृद्व माता-पिता पुलिस के पास पहुंचे। वृद्व पिता के शरीर पर गंभीर चोट के निशान नजर आने पर उनका मेडिकल कराया गया। इसके बाद पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ गालीगलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी सहित अभिभावक संरक्षण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। जुनेद / 7 मई