राज्य
07-May-2024


(गिरिडीह (ईएमएस)। घोरथंभा ओपी क्षेत्र की हथियागढ़ घाटी में मंगलवार की दोपहर एंबुलेंस और टैंकर के बीच आमने-सामने टक्कर में एंबुलेंस चालक व 2 मरीज घायल हो गए। दुर्घटना में एंबुलेंस पूरी तरह क्षतिग्रत हो गई, जबकि टैंकर खाई में गिरकर फंस गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल भेजा। जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, बिरनी थाना क्षेत्र के बिरंदा निवासी एंबुलेंस चालक अशोक साव अपने गांव से एक मरीज सुदामा देवी और धनवार के पड़रिया निवासी एक मरीज साबिया देवी को एंबुलेंस से लेकर होम्योपैथ चिकित्सक को दिखाने गावां जा रहा था। इसी दौरान डोरंडा-मालड़ा मुख्य सड़क पर हथियागढ़ घाटी में सामने से आ रही एक तेज रफ्तार टैंकर ने एंबुलेंस में टक्कर मार दी। दुर्घटना में एंबुलेंस चालक समेत दोनों महिला मरीज गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं दुर्घटना में एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। वहीं घटना को अंजाम दे टैंकर चालक मौके से भागने में सफल रहा। घटना के बाद मौके पर सदलबल पहुंचे घोरथंभा ओपी के एएसआई रजनीश कुमार ने ग्रामीणों व जवानों ने सहयोग से काफी मशक्कत के बाद एंबुलेंस से घायलों को निकाला और इलाज के लिए रेफरल अस्पताल राजधनवार भेजा। ओपी प्रभारी विभूति देव ने बताया कि तीनों घायलों की स्थिति नाजुक है। वहीं दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। राजेश कुमार/ ईएमएस/ 07 मई 2024