राज्य
07-May-2024
...


फिरोजाबाद (ईएमएस) फिरोजाबाद लोकसभा सीट के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोट डाले गए। हालांकि कुछ शिकायतें भी सामने आयीं जिन पर कार्यवाही भी हुयी। शाम छह बजे तक का टोटल वोट ऑफ परसेंटेज 58.66 रहा। मतदान से जुड़ी कुछ घटनाओं पर नजर डाले तो यहां के जसराना इलाके में गांव नगला धनी में एक बीएलओ को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। बीएलओ संजय यादव के खिलाफ शिकायत की गई थी कि वह वोटरों को सपा के पक्ष में प्रभावित करने के मकसद से सपा के बस्ते पर बैठकर ही पर्चियां बना रहा था। इसके अलावा 42 लोग ऐसे पकड़े गए जो फर्जी मतदान की कोशिश कर रहे थे। फिरोजाबाद में बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर पर ही बैलट पेपर से मतदान करने के दावों और व्यवस्था की पोल खुल गई। व्यवस्था की जानकारी न होने के कारण कई बुजुर्ग और दिव्यांग अपने परिजनों के साथ ई रिक्शा या अन्य साधनों के जरिए मतदान केन्द्रों तक पहुंचे जहां उन्होंने देश हित में मतदान किया। हालांकि ऐसे मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर और रैप की व्यवस्था की गई थी लेकिन बैलट पेपर से यह बुजुर्ग और दिव्यांग घर पर ही मतदान कर सकते हैं ऐसे दावे तो किए गए थे लेकिन जानकारी के अभाव में दावे हवा हवाई दिखाई दिए। इसके अलावा जिले के करीव आधा दर्जन गांवों में विभिन्न मांगों को लेकर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार भी किया था। कुछ स्थानों पर तो वोटर्स को समझा बुझा कर मतदान को फिर से शुरू कराया गया। इस लोकसभा सीट के लिए कुल सात प्रत्याशी मैदान में है। कुल मिलाकर मुख्य मुकाबला सपा के अक्षय यादव और बीजेपी के ठाकुर विश्वदीप सिंह के बीच है। किसकी जीत होगी,इसकी जानकारी चार जून को हो सकेगी ईएमएस