खेल
08-May-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। ज्योति सिंह की कप्तानी में भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम इसी माह यूरोप दौरे पर जाएगी। इसमें साक्षी राणा को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। 21 से 29 मई तक होने वाले इस दौरें में भारतीय टीम को बेल्जियम, जर्मनी और नीदरलैंड के दो क्लबों ब्रेडेस हॉकी वेरेनिजिंग पुश और आरेंजी रूड से छह मैच खेलने को मिलेंगे। हॉकी इंडिया ने इस दौरे को लेकर कि टीम में अच्छा तालमेल हैं। सभी खिलाड़ी एक दूसरे को अच्छी तरह से जानती हैं। सभी कुशल और प्रतिभाशाली है। उन्हें इस दौरे से अच्छा अनुभव मिलेगा। भारतीय टीम 21 मई को ब्रेडेस हॉकी वेरेनिजिंग पुश से पहला मैच खेलेगी जबकि 22 मई को ब्रेडा में ही बेल्जियम से खेलेगी। इसके बाद 24 मई को बेल्जियम में मेजबान से खेलना है। उसे 26 मई को ब्रेडा और 27 मई को जर्मनी में खेलना है। इसके बाद 29 मई को ब्रेडा में आरेंजी रूड से वह अंतिम मैच खेलेगी। इस दौरे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है : गोलकीपर : अदिति माहेश्वरी, निधि डिफेंडर : ज्योति सिंह (कप्तान), लालथांटलुआंगी, अंजलि बारवा, पूजा साहू, ममिता ओरम, निरू कुल्लू मिडफील्डर : के सोनिया देवी , रजनी केरकेटा, प्रियंका यादव, के शिलेइमा चानू, साक्षी राणा, अनिशा साहू, सुप्रिया कुजूर फॉरवर्ड : बिनिमा धन, हिना बानो, लालरिंपुइ, इशिका, संजना होरो, सोनम, कनिका सिवाच। गिरजा/ईएमएस 08 मई 2024