राज्य
08-May-2024


राजकोट (ईएमएस)| क्षत्रिय समाज को लेकर अपनी विवादित टिप्पणी पर राजकोट लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पुरुषोत्तम रूपाला ने मतदान खत्म होने के बाद चौथी बार सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है| जिसे लेकर क्षत्रिय समाज की प्रतिक्रिया सामने आई है| पुरुषोत्तम रूपाला को माफी पर फैसला क्षत्रिय समाज की संकलन समिति करेगी| रूपाला की पत्रकार परिषद के बाद क्षत्रिय समाज के देवेन्द्रसिंह जाडेजा और भार्गवीबा गोहिल ने कहा कि क्षत्रिय समाज ने 45 दिनों को संयम में रहकर आंदोलन किया है| क्षत्रिय समाज के आंदोलन को समर्थन करनेवाले सभी समाज के प्रति उन्होंने आभार व्यक्त किया| हो सकता है रूपाला ने भविष्य में कोई पदभार पाने के लिए फिर एक बार मांगी हो| रूपाला के आज की माफी की मांग से स्पष्ट हो गया है कि उन्होंने पहले राजनीतिक रूप से माफी मांगी थी| देवेन्द्रसिंह और भार्गवीबा ने कहा कि रूपाला समेत उनके करीबियों ने क्षत्रिय समाज को उकसाने का काफी प्रयास किया है| रूपाला ने अनर्गल टिप्पणी कर क्षत्रिय समाज की अस्मिता को चोट पहुंचाई है| आंदोलन के भविष्य और रूपाला को माफी देने को लेकर उन्होंने कहा कि संकलन समिति में इस फैसला किया जाएगा| सतीश/08 मई