राष्ट्रीय
08-May-2024
...


- फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग, पुलिस कर रही जांच बैतूल,(ईएमएस)। मध्य प्रदेश के बैतूल में मंगलवार रात लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के बाद मतदानकर्मी और ईवीएम मशीनें ला रही बस में अचानक आग लगी। बस को आग से घिरता देख ड्राइवर ने तुरंत बस रोक दी और बस से कूद गया। इसके बाद उसमें बैठे मतदानकर्मी भी बस से कूद गए। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। समय रहते सब बस से नीचे उतर गए। उसके बाद देखते ही देखते आग ने बस को पूरी तरह अपने चंगुल में ले लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह हादसा साईंखेड़ा थानाक्षेत्र के बिसनूर और पौनी गौला गांवों के बीच यह हुआ हादसा, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। बैतूल, मुलताई और आठनेर से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर फाइटर्स ने आग बुझाई और अंदर रखी मतदान सामग्री को बाहर निकाला। मतदान कर्मचरियों और ईवीएम-वीवीपैट मशीनों को लाने के लिए दूसरी बस बुलाई गई। पुलिस अब आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के तहत 7 मई को मध्य प्रदेश की 9 सीटों- मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल पर वोट डाले गए थे। 7 मई को 9 सीटों पर वोटिंग हुई और अब मप्र की शेष आठ सीटों पर 13 मई को चौथे चरण में मतदान होगा। 4 से 5 पोलिंग बूथ पर हो सकती है रिपोलिंग बस में आग लगने से कुछ ईवीएम जलने का मामला भी प्रकाश में आया है। इसके चलते करीब 4 से 5 पोलिंग बूथ पर रिपोलिंग करने की बात कही जा रही है। रिटर्निंग अधिकारी बैतूल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को इस संबंध में रिपोर्ट भेज दी है। आरओ की रिपोर्ट पर चुनाव आयोग फैसला लेगा, उसके बाद ही तय होगा कि क्या किया जाएगा। सिराज/ईएमएस 08मई24